बैंगलोर: OnePlus Nord 2 गत माह यानी 22 जुलाई को लॉन्च हुआ था. इस फोन की काफी चर्चा हो रही है. इसे साल का सबसे बेस्ट फोन भी कहा जा रहा है. किन्तु एक खबर ने लोगों को हैरान कर दिया है. रिपोर्ट के अनुसार, एक महिला अपने स्लिंग बैग में नया OnePlus Nord 2 रखकर साइकिल पर जा रही थी. इसी दौरान फोन में जोर का ब्लास्ट हुआ, जिससे वह सन्न रह गई. लड़की के पति ने ट्वीट करते हुए लोगों को इस संबंध में बताया था. बेंगलुरु के अंकुर शर्मा ने इस घटना के बारे में ट्वीट किया और कुछ देर बाद डिलीट कर दिया.
अंकुल शर्मा ने ट्वीट डिलीट कर दिया, किन्तु LetsGoDigital ने उसका स्क्रीनशॉट ले लिया था. ट्वीट के मुताबिक, उनकी पत्नी इस घटना के चलते सदमें में हैं. अंकुर के अनुसार, सुबह-सुबह उनकी पत्नी पांच दिन पुराना OnePlus Nord 2 लेकर साइकलिंग करने गई थीं. इसी बीच उनका मोबाइल फट गया. फोन में से धुआं निकलने लगा. ट्वीट में साझा की गई तस्वीरों को देखकर साफ है कि OnePlus Nord 2 की बैटरी में ब्लास्ट हुआ है.
बता दें कि OnePlus Nord 2 को लेकर यह पहला केस सामने आया है. अंकुर के ट्वीट के बाद कंपनी ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. ट्विटर पर वनप्लस सपोर्ट अकाउंट ने लिखा कि, 'हम आपके अनुभव के बारे में सुनकर दुखी हैं. हम चिंतित हैं और आप तक पहुंचना चाहते हैं. हम आपसे सीधे संदेश पर हमसे जुड़ने का आग्रह करते हैं. ताकि हम सुधार कर सकें और इसे आपके लिए बदल सकें'.
अध्ययन में हुआ खुलासा, वयस्कों में तेजी से घट रहा है कोरोना के संक्रमण का खतरा