बंगलोर: कोरोना वायरस महामारी के कारण देश में इस समय लॉकडाउन लागू है. लोगों के घर से बाहर निकलने पर रोक है, कोई बड़ा कार्यक्रम नहीं हो रहा है. किन्तु इन सब बंदिशों से इतर शुक्रवार को कर्नाटक के पूर्व सीएम एचडी कुमारस्वामी के बेटे निखिल कुमारस्वामी की शादी हुई. बेंगलुरु के रामनगर में बड़े ही भव्य तरीके से निखिल की शादी हुई, जहां पर मीडिया के जाने की भी रोक की गई थी.
शादी को लेकर कई तरह के सवाल भी उठ रहे हैं, क्योंकि एक ओर जहां पर देशभर में लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ पढ़ाया जा रहा है. वहां पर दूसरी तरफ इस तरह का वीवीआईपी ट्रीटमेंट देखने को मिल रहा है. एचडी कुमारस्वामी के बेटे निखिल ने कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे एम. कृष्णप्पा की भतीजी रेवती के साथ विवाह किया है. रामनगर के एक फार्म हाउस में शाही शादी समारोह का आयोजन किया गया, भले ही मीडिया को जाने की अनुमति ना दी गई हो. लेकिन वेन्यू पर लगभग 30-40 गाड़ियों का जमावड़ा जरूर देखा गया.
स्थानीय पुलिस का कहना था कि परिवार की तरफ से कुछ गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन नंबर दिए गए थे, केवल उन्हीं गाड़ियों को कार्यक्रम में जाने की इजाजत दी जा रही है.
सीएम योगी के सख्त निर्देश, हॉटस्पॉट में नहीं रहेगा कोई भूखा
कोरोना : मंत्रियों के समूह की बैठक जारी, थम सकता है कोरोना प्रसार
बिना कैबिनेट के सरकार चला रहे हैं शिवराज, तोड़ेंगे रिकॉर्ड