बंगलुरु : बीयर पीने वालों को अब अपना शौक पूरा करने के लिए अपनी जेब जरा ज्यादा ढीली करनी पड़ सकती है। बीयर और अन्य कम एल्कोहल वाले पेय पदार्थों की कीमतें एक अप्रैल से बढ़ने वाली हैं, क्योंकि इन पेय पदार्थों पर अतिरिक्त उत्पाद शुल्क बढ़ाने का प्रस्ताव कर्नाटक की कुमारस्वामी सरकार ने पेश किया है। शुक्रवार को बजट पेश करने के दौरान कर्नाटक सरकार ने एडिशनल एक्साइज ड्यूटी में 25 फीसद वृद्धि और ड्रॉट बीयर पर 35 फीसद वृद्धि का प्रस्ताव पेश किया।
पीएम मोदी के अरुणाचल दौरे पर चीन ने जताया विरोध, इस क्षेत्र को बताया विवादित हिस्सा
उल्लेखनीय है कि फिलहाल कर्नाटक में बीयर-ड्रॉट बीयर पर क्रमशः 150 और 115 फीसद एडिशनल एक्साइट ड्यूटी लगती है। जो कि अब एक अप्रैल से बढ़कर 175 और 150 फीसद हो जाएगी। राजस्व वसूली के लिए मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने बीयर निर्माताओं पर भी लगने वाले टैक्स को दोगुना करने का प्रस्ताव पेश किया है। इसके तहत अब उन्हें एक बल्क लीटर पर 5 रुपए की जगह 10 रुपए एक्साइज ड्यूटी देना पड़ेगा। इसके साथ ही एडिशनल एक्साइज ड्यूटी भी 12.5 रुपए के स्थान पर 25 रुपए देना होंगे।
अमित शाह का दावा, जो कांग्रेस 55 साल में नहीं कर पाई, पीएम मोदी ने 55 महीनों में कर दिखाया
बजट पेश करने के दौरान कुमारस्वामी ने कहा है कि एक्साइज ड्यूटी और एडिशनल एक्साइज ड्यूटी में प्रस्तावित वृद्धि से वित्त वर्ष 2019-20 के दौरान प्रदेश के सरकारी खजाने में 20,950 करोड़ रुपए का राजस्व आएगा। वित्त वर्ष 2018-19 में एक्साइज डिपार्टमेंट से 19,750 करोड़ रुपए वसूलने का अनुमान रखा गया था।
खबरें और भी:-
असम में गरजे पीएम, कहा चौकीदार की चौकसी से बौखलाए हुए हैं भ्रष्टाचारी, लगा रहे मोदी-मोदी की रट
मायावती की चेतावनी, कहा अदालत के बयान को तोड़-मरोड़कर पेश न करें
शशि थरूर की शिकायत पर रिपब्लिक के खिलाफ दर्ज होगा केस, अदालत ने दिए निर्देश