फिल्म पद्मावत की घोर विरोधी करणी सेना का मिज़ाज़ अब बदल गया है. और तो और बदलाव भी इतना कि जो करणी सेना और उसके कार्यकर्ता पद्मावती और उससे जुड़े लोगो को लगातार धमकी दे रहे थे, वही अब फिल्म कि प्रशंसा कर रहे है. इतना ही नहीं करणी सेना का कहना है कि अब देश के हर राज्य में पद्मावत को रिलीज़ करने में करणी सेना मदद भी करेगी. मौजूदा हालात और बीते दिनों हुए बवाल को देखते हुए ये किसी चमत्कार से कम नहीं है.
गौरतलब है कि संजयलीला भंसाली कि फिल्म पद्मावती से लेकर पद्मावत हो जाने के बीच देश में मचे बवाल को लेकर मामला सुप्रीम कोर्ट तक जा पंहुचा. SC के आदेश के बाद भी जहां एक और कुछ राज्यों ने पद्मावत की रिलीज़ को लगातार टाला वही करणी सेना ने समूचे देश में हिंसक प्रदर्शन किया.
तमाम अटकलों और विरोधो के बाद पद्मावत रिलीज़ हुई और करणी सेना के साथ साथ अन्य हिन्दू संगठनों ने भी इसका पुरजोर विरोध किया . मगर अब मामला एक अलग मोड़ पर आ गया है . करणी सेना के इतने बदले तेवर पर फ़िलहाल कई लोगो को विश्वास नहीं हो रहा है. वही ये बात संजय लीला भंसाली के लिए चैन की सांस लेकर आई है.
दीपिका से बिलकुल अलग है उनकी छोटी बहन, करती है ये काम
इस फिल्म के लिए रणवीर ने बताया शाहिद को खुद से बेहतर एक्टर
फिल्म की सक्सेस के बाद दीपिका ने ज़ाहिर की प्रतिक्रिया