संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत तमाम विवादों के बाद रिलीज़ हुई. पहले फिल्म को लेकर बवाल मचने वाली करणी सेना अब फिल्म के ज़बरदस्त कलेक्शन पर तालिया बजा रही है, साथ ही करणी सेन आने कहा है की वो फिल्म की रिलीज़ उन राज्यों में भी करवाएगी जहां ये अभी तक रिलीज़ नहीं हुई है. फिल्म अब तक 200 करोड़ रुपए कमा चुकी है.
फिल्म का ये चमत्कारी प्रदर्शन करणी सेना को भी खूब पसंद आ रहा है. गौरतलब है कि संजयलीला भंसाली कि फिल्म पद्मावती से लेकर पद्मावत हो जाने के बीच देश में मचे बवाल को लेकर मामला सुप्रीम कोर्ट तक जा पंहुचा. SC के आदेश के बाद भी जहां एक और कुछ राज्यों ने पद्मावत की रिलीज़ को लगातार टाला वही करणी सेना ने समूचे देश में हिंसक प्रदर्शन किया.
तमाम अटकलों और विरोधो के बाद पद्मावत रिलीज़ हुई और करणी सेना के साथ साथ अन्य हिन्दू संगठनों ने भी इसका पुरजोर विरोध किया . मगर अब मामला एक अलग मोड़ पर आ गया है . करणी सेना के इतने बदले तेवर पर फ़िलहाल कई लोगो को विश्वास नहीं हो रहा है. वही ये बात संजय लीला भंसाली के लिए चैन की सांस लेकर आई है.
दीपिका के इस रॉयल लुक के सामने फीका पड़ जाएगा पद्मावत का लुक
अब मध्यप्रदेश में भी दिखेगा पद्मावती का जौहर
रणवीर और शाहिद को 'पद्मावत' से मिला इतना खास तोहफा