इस वर्ष मिस वर्ल्ड 2021 का ताज पोलैंड की Karolina Bielawska के सिर सजा है, जबकि भारतीय मूल की श्री सेनी पहली रनर-अप रहीं। इस ब्यूटी पेजेंट में श्री सेनी तथा मनसा वाराणसी से बहुत आशा थीं। मनसा वाराणसी, जहां भारत को रीप्रेजेंट कर रही थीं, वहीं श्री सेनी अमेरिका को रीप्रेजेंट कर रही थीं। श्री सेनी जहां मिस वर्ल्ड 2021 में जहां टॉप-6 में पहुंचने में सफल रहीं, वहीं मनसा वाराणसी टॉप-13 में पहुंचने के पश्चात् बाहर हो गईं। मिस वर्ल्ड 2021 पेजेंट का यह 70वां एडिशन था, जिसे Puerto Rico में आयोजित किया गया। पहले मिस वर्ल्ड 2021 का ऐलान 17 दिसंबर 2021 को किया जाना था, मगर कोरोना महामारी की वजह से इस पेजेंट को तब रद्द कर 16 मार्च 2022 के लिए शिफ्ट कर दिया गया था।
कौन हैं श्री सेनी, जिन्हें 'मिस वर्ल्ड 2021' विनर Karolina Bielawska ने छोड़ा पीछे:-
श्री सेनी कौन हैं, जिन्होंने मिस वर्ल्ड 2021 में पोलैंड की Karolina Bielawska को बड़ी टक्कर दी। श्री सेनी ने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए जो दर्द सहा तथा जिन दुर्घटनाओं की शिकार हुईं, उसके बारे में जान दिल पसीज उठेगा। श्री सेनी पंजाब के लुधियाना से हैं लेकिन फिलहाल अमेरिका में रहती हैं। श्री सेनी जब 5 वर्ष की थीं तो तभी उनका परिवार अमेरिका शिफ्ट हो गया था। श्री सेनी का जन्म लुधियाना के मेजर शिव देव सिंह नगर में हुआ था। रिपोर्ट्स के अनुसार, श्री सेनी ने पढ़ाई के साथ-साथ ही ब्यूटी पेजेंट में भाग लेना आरम्भ कर दिया था। उन्होंने स्कूल के लेवल पर होने वाले कई कॉम्प्टिशन में भाग लिया तथा अपना टैलेंट दिखाया। वही श्री सेनी कमाल की डांसर भी हैं।
वही श्री सेनी तथा Karolina Bielawska के साथ-साथ मनसा वाराणसी की भी चर्चा हो रही है। मिस इंडिया 2020 का अवार्ड जीतने वालीं मनसा वाराणसी इस बार मिस वर्ल्ड 2021 में भारत का प्रतिनिधत्व कर रही थीं। लेकिन वह टॉप-6 में भी नहीं पहुंच पाईं। मनसा हैदराबाद में जन्मीं तथा मिस तेलंगाना भी रह चुकी हैं। वह फाइनैंशल एक्सचेंज इन्फॉर्मेशन एनालिस्ट हैं। उन्हें म्यूजिक का शौक है तथा वह एक ट्रेंड भरतनाट्यम डांसर भी हैं।
"द कश्मीर फाइल्स" के डायरेक्टर बन गए थे नक्सली, खुद सुनाया चौकाने वाला किस्सा
'श्रीनगर आओ और तुम्हारी हत्या कर दी जाएगी', विवेक अग्निहोत्री ने शेयर किया धमकीभरा पत्र
'खुश हूं कि सोशल मीडिया पर गालियां मिल रही हैं!' बोला द कश्मीर फाइल्स का 'बिट्टा कराटे'