Karwa Chauth 2020 : इस करवा चौथ खुशियाँ बाटे हज़ार इन Quotes और Wallpaper को साझा करके

Karwa Chauth 2020 : इस करवा चौथ खुशियाँ बाटे हज़ार इन Quotes और Wallpaper को साझा करके
Share:

1- करवा चौथ की शुभकामनाएं 

2- सुन्दरता की प्रतिस्पर्धा अपने पुरे शबाब पे है..

आज एक चाँद दूसरे चाँद के इंतज़ार में है..!!

3- जब तक ना देखें चेहरा आपका..

ना सफल हो ये त्यौहार हमारा..

आपके बिना क्या है ये जीवन हमारा..

जल्दी आओ और दिखाओ अपनी सूरत..

और कर दो करवा चौथ सफल हमारा! 

4- करवा चौथ आया है

खुशियाँ हज़ार लाया है

हर सुहागन ने चाँद से

थोडा सा रूप चुराया है

5- हाथों में रंग-बिरंगी सतरंगी

चूड़ियाँ है सजाये गोरी सजनी

सजी है वो दुल्हन सी प्यारी-न्यारी

माथे पे अपनी भरे मांग सिंदूरी

6- अपने हाथों में चूड़ियाँ सजाये ,

माथे पर अपने सिन्दूर लगाए ,

निकली हर सुहागन चाँद के इंतज़ार में ,

रब्ब उनकी हर मनोकामना पूरी करे

7- जो हमे आपकी एक झलक मिल जाए तो ये व्रत सफल हो जाए.,हम तो बैठे है आपके इंतजार में.

आप आए और ये व्रत पूरा कर जाए।

8- आप दोनों की जोड़ी कभी न टूटे,

खुदा करे आप एक दूसरे से कभी न रूठें,

युहीं एक होकर,

आप ये जिंदगी बिताये,

कि आप दोनों की खुशियाँ,

एक पल के लिए भी न छूटे!

शुभ करवा चौथ!

9- करवा चौथ का ये त्यौहार,

आये और लाये खुशियाँ हज़ार,

यही है दुआ हमारी,

आप हर बार मनाये ये त्यौहार,

सलामत रहें आप और आपका परिवार।

10- चाँद मे दिखती है मुझे मेरे पिया की सूरत,

चाँद संग चांदनी सी है मुझे भी उनकी जरुरत

11- अब तो आ ही गया चाँद

सनम तुम भी आ जाओ

बनकर धढकन सीने में मेरे

ऐ मेरे चाँद तुम समा जाओ

12- मेहंदी का लाल रंग आप के प्यार की गहराई दिखता है,

माथें पर लगाया हुआ सिन्दूर आपकी दुआएँ दिखता है,

गले में पहना हुआ मंगलसूत्र हमारा मजबूत रिश्ता दिखता है।।

हैप्पी करवा चौथ!

13- करवा चौथ का पावन व्रत आपके लिये मैंने किया है..

क्योंकि आपके ही प्रेम और सम्मान ने..

जीवन को नया रंग दिया है॥ ।

हैप्पी करवा चौथ!

14- आज मुझे आपका खास इंतजार है..

करवा-चौथ के दिन पर आपका दीदार है..

आपकी लम्बी उमर की मुझे दरकार है..

जल्दी आना आपके लिए सब छोड बैठा आपका प्यार है.। 

15- चाँद की पूजा करके, करती हूँ मैं,

तुम्हारी सलामती की दुआ..

तुझे लग जाये मेरी भी उमर,

गम रहे हर पल तुझसे जुदा..।

हैप्पी करवा चौथ!

16- आए तो संग लाये खुशियाँ हज़ार

हर साल मनाएं हम यह त्योहार

भर दे हमारा दामन खुशियों के साथ

दे जाये उम्र तुम्हे हज़ार हज़ार साल

इस व्रत की हर रसम निभाऊँगी..

एक सच्ची पत्नी बन कर दिखाऊँगी..

दुनिया की हर खुशी मेरे पति की होगी..

जब बादलों को चीर कर चाँद की एक किरण दिखेगी ।

हैप्पी करवा चौथ!

17- सूरज ने पूछा हे फूलो से

आज तुम इतने खुश क्यों हो

फूलो ने कहा मुस्कुराते हुआ

आज प्यारा सा करवा चौथ हे

18- आज करवाचौथ पर मन में हजारों चाह हैं,

सब सुहागिन तक रही केवल तुम्हारी राह हैं,

चाहती हैं सजनियाँ साजन बसे हों पास में।

आ भी आओ चन्द्रमा तारों भरे आकाश में।।

हैप्पी करवा चौथ!

19- आज का दिन बड़ा ख़ास है

आप के आने की आस है

थोड़ी भूख थोड़ी प्यास है

आप नहीं बस आपका एहसास है

20- करवा चौथ का दिन हैं

तुम्हारी यादों से भरे है हम

तुम बिन ज़िन्दगी कितनी बेरंग होगी

ये सोच के कई बार डरे है हम

21- करवाचौथ तो बहाना है

असली मकसद तो पति को याद दिलाना है

कि कोई है

जो उसके इंतजार में दरवाजे पर

टकटकी लगाए रहती है

पति के इंतज़ार में

सदा आँखें बिछाए रहती है

22- जब तक न देखे चहेरा आप का

न सफल हो यह त्यौहार हमारा

आपके बिना अधुरा है जीवन हमारा

जल्दी आओ, दिखा दो अपनी सूरत

और कर दो करवा चौथ सफल हमारा

23- सुख-दुःख में हम-तुम

हर पल साथ निभाएंगे

एक जन्म नहीं सातों जन्म

पति-पत्नी बन आएंगे

करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं

24- ख़ुशी से दिल को आबाद करना

गम को दिल से आज़ाद करना

बस एक गुजारिश है आपसे

ज़िन्दगी भर मुझे ऐसे ही प्यार करना

करवा चौथ की शुभकामनाएं

25- चाँद की पूजा करके करती हूँ में तेरी सलामती की दुआ,

तुझे लग जाए मेरी भी उम्र गम रहे हर पल तुझसे जुदा

करवा चौथ की बधाई

26- आपका साथ मुझे

जीवनभर मिले

हर सुख-दुःख में

आप सदा मेरे संग रहे

करवा चौथ की शुभकामनाएं

27- आज सजी हूँ दुल्हन सी मैं

कब तुम आओगे पिया

अपने हाथों से पानी पिलाकर तूम,

कब गले लगाओगे पिया

करवा चौथ की शुभकामनाएं

28- बिना खाए पिए व्रत करना,

प्रेम की अटूट परिभाषा है,

हम यूंही प्रेम बंधन में बंधे रहे,

मेरे दिल की बस यही आशा है!

शुभ करवा चौथ

29- आज फिर आया है मौसम प्यार का,

ना जाने कब होगा दीदार चांद का,

पिया मिलन की रात है ऐसी आई,

आज फिर निखरेगा रूप मेरे प्यार का!

हैप्पी करवा चौथ

30- करवा चौथ आया है, खुशियां हजार लाया है,

यह सुहागन ने चांद से थोड़ा सा रूप चुराया है!

हैप्पी करवा चौथ

इस काम के बिना अधूरा माना जाता है करवा चौथ का व्रत

करवा चौथ पर पहनें ये खास चूड़ियां, होगी बहुत शुभ

कब है करवाचौथ, जानिए पूजा विधि और मंगलसूत्र का महत्व

 

 

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -