कहते हैं करवाचौथ बहुत ही शुभ दिन होता है और यह दिन सभी के लिए खास होता है फिर वह बच्चे ही क्यों ना हो. सभी को इस दिन की पूजा को देखना बहुत पसंद होता है. ऐसे में यह व्रत केवल महिलाएं अपने पति के लिए रखती हैं लेकिन आजकल तो पति भी इस व्रत को रखते हैं. ऐसे में आप सभी को बता दें कि करवाचौथ की पूजा में कुछ विशेष मंत्रों का जाप करना अत्यंत शुभ फलदायी माना जाता है जी हाँ , इनमें शिव पार्वती आैर श्री गणेश की आराधना के मंत्र भी शामिल होते हैं जिनके जाप से सब कुछ हांसिल हो जाता है. तो आइए जानते हैं उन मन्त्रों के बारे में.
1- सुख सौभाग्य के लिए.
ऊँ अमृतांदाय विदमहे कलारूपाय धीमहि तत्रो सोम: प्रचोदयात
2- माता पार्वती के आर्शिवाद के लिए.
'ॐ शिवायै नमः'
3- भगवान शिव से आर्शिवाद के लिए .
'ॐ नमः शिवाय' .
4- भगवान कार्तिक की प्रार्थना के लिए .
'ॐ षण्मुखाय नमः' .
5- श्री गणेश की पूजा के लिए .
'ॐ गणेशाय नमः' .
6- आैर चंद्रमा की पूजा के लिए .
'ॐ सोमाय नमः' .
इन 6 मंत्रों का जाप करें.
आखिर क्यों करवा चौथ पर अपने पति को छलनी से देखती है महिलाएं