श्रीनगर: केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के एक यूट्यूबर ने भाजपा की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा का सिर कलम करते हुए एक ग्राफिक वीडियो पोस्ट किया है। इस यूट्यूबर का नाम फैसल वानी (Faisal Wani) बताया गया है। हालाँकि, चौतरफा आलोचना और पुलिस से कार्रवाई की माँग के बाद उसने माफी भी माँग ली है। नूपुर शर्मा के सिर कलम करने वाले वीडियो में फैसल कहता है कि, 'नो ऐक्शन, नो वॉरंट… सिर्फ और सिर्फ गुस्ताख-ए-रसूल की एक सजा… सर कलम।' इसके बाद वीडियो में ग्राफिक्स के माध्यम से बनाई गई नूपुर शर्मा की तस्वीर में वह कुल्हाड़ी से गला काट देता है। इसके बाद घृणा से फैसल उस कटे गर्दन को उठाता है और दूर फेंक देता है।
Kashmir based YouTuber Faisal Wani with YouTube Account of Deep Pain Fitness shares most violent graphic video showing him beheading Nupur Sharma. Hope @KashmirPolice acts in time before he provokes further violence and rioting. Brainwashed idiot. This is scary. @JmuKmrPolice pic.twitter.com/cJL1VRIW79
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) June 10, 2022
इस पूरे वीडियो में तुर्की की इस्लामिक प्रोपेगेंडा सीरीज ‘एर्तुगरुल गाजी’ का म्यूजिक बैकग्राउंड में बजता रहता है। गाजी के बारे में इस सीरीज में बताया गया है कि उसने ईसाइयों और अन्य काफिरों को हराकर ऑटोमन साम्राज्य (इस्लामी उस्मानिया सल्तनत) की बुनियाद रखी थी। यह सीरीज पाकिस्तान और भारत में भी काफी देखी गई थी। पत्रकार आदित्यराज कौल ने इस वीडियो को ट्विटर पर साझा करते हुए कश्मीर पुलिस से कार्रवाई की माँग की है और लिखा है, 'डीप पेन फिटनेस के यूट्यूब अकाउंट के साथ कश्मीर के एक यूट्यूबर फैसल वानी ने सबसे हिंसक ग्राफिक वीडियो साझा किया है, जिसमें उसे नूपुर शर्मा का सिर कलम करते हुए दर्शाया गया है। आशा है कि @KashmirPolice आगे हिंसा और दंगा भड़काने से पहले वक़्त पर कार्रवाई करे। ब्रेनवॉश किया हुआ बेवकूफ। यह डरावना है।'
बता दें कि आतंकी संगठन तालिबान और इस्लामिक स्टेट (ISIS) की तरह वानी ने सिर कलम करने का जो वीडियो शेयर किया, उसकी हर ओर आलोचना हुई और उसे अरेस्ट करने की माँग उठने लगी। इसके बाद उसने यूट्यूब पर एक वीडियो साझा करते हुए इसके लिए माफी माँगी। अपने माफीनामा वीडियो में फैसल वानी ने कहा कि, 'कल रात को मैंने एक वीडियो पोस्ट किया था, जो नूपुर शर्मा के संबंध में था और VFX से बनाया था। वो वीडियो काफी तेजी से वायरल हो गया। इसके कारण मैं ‘बेगुनाह’ फँस गया। मेरा कोई भी मकसद नहीं होता है कि मैं किसी दूसरे धर्म को ठेस पहुँचाऊँ करूँ, क्योंकि हमारा इस्लाम हमें सिखाता है कि दूसरे धर्म का सम्मान करो।'
“mujhe nai pata tha mera video viral ho jayega aur meri lag jayegi, phir kisi ne bola ki aisa video banao jisme Im sorry middle class unintentional mazhab nahi sikhata aapas me beair rakhna type kuch bol do”
— The Hawk Eye (@thehawkeyex) June 11, 2022
THIS IS MY TRANSLATION, listen it to yourself.
Src - Insta pic.twitter.com/G8hCUD5F69
अपने माफीनामे वाली वीडियो में फैसल कह रहा है कि, 'हाँ, मैंने वो वीडियो बना लिया था, मगर ऐसा कोई इरादा नहीं था कि किसी प्रकार की हिंसा हो। उस वीडियो को मैंने कल रात को ही डिलीट भी कर दिया था। उसके लिए मैं आप लोगों से माफ़ी मांगता हूँ, क्योंकि यदि मेरी वजह से कोई हर्ट हो गया होगा, तो उसके एक्सट्रीमली सॉरी फॉर डैट। इस वीडियो को लोगों ने गलत समझ लिया था। मैं एक सिंपल लड़का हूँ। मैं नहीं चाहता हूँ मैं बेकसूर फँस जाऊँ। मेरी माँ है, मेरे पापा हैं, तो मैं नहीं चाहता कि किसी प्रकार की समस्या हो जाए।'
जानवरों के लिए लॉन्च हुई पहली 'मेड इन इंडिया' कोरोना वैक्सीन, जानिए कैसे काम करती है Anocovax
'अशोक चक्र की जगह इस्लामिक कलमा..', पैगम्बर विवाद से आहत मुस्लिम भीड़ ने कर डाला तिरंगे का अपमान
अल-क़ायदा की 'आत्मघाती हमले' की धमकी के बाद देशभर में हाई अलर्ट