लोगो को करोड़पति बनाने वाला टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति 11 घर-घर में छाया हुआ है. बुधवार को अमिताभ बच्चन के सामने झारखंड से आईं दीप ज्योति हॉट सीट पर थीं. मंगलवार को भी हॉट सीट पर थीं. दीप ने मंगलवार को 12.50 लाख रुपये जीते थे.बुधवार को दीप ज्योति ने मेगास्टार अमिताभ बच्चन के साथ खेल आगे जारी रखा. दीप अपनी चारों लाइफलाइन्स मंगलवार को ही गंवा चुकी थीं. झारखंड के पलामू की रहने वाली दीप बीएससी की स्टूडेंट हैं. लाइफलाइन्स न होने के बावजूद दीप ने 25 लाख रुपये जीते. उन्होंने 50 लाख रुपये के सवाल पर कौन बनेगा करोड़पति गेम छोड़ने का निर्णय लिया था.
'ये रिश्ता...' की गायु ने दिखाया ट्रेडिशनल अवतार, जमकर हो रहा वायरल
इस शो में मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने दीप से पूछा कि इनमें से किसने इलेक्ट्रॉनिक डायरी का अविष्कार किया, जो पहला इलेक्ट्रॉनिक हैंडहेल्ड उपकरणों में से एक था?
रोमांटिक वेकेशन एन्जॉय करने निकले सनाया और मोहित, सामने आईं फोटोज
इस सवाल का दीप ने जवाब दिया और और 25 लाख रुपये जीत गईं. दीप ने इसका जवाब दिया सैम पित्रोदा.इसके बाद अमिताभ बच्चन ने उनसे 50 लाख वाला सवाल पूछा. सवाल था, जमदेशजी नौशेरवान जी टाटा द्वारा परिकल्पित भारतीय विज्ञान संस्थान, बेंगलुरु के पहले भारतीय निदेशक कौन थे?
पारस छाबड़ा को लेकर एक्स गर्लफ्रेंड सारा ने दिया चौंकाने वाला बयान, कहा ‘ऐसा होना तो...’
इसके चार ऑप्शन थे. दोराबजी टाटा, सीवी रमण, होमी जहांगीर भाभा और सतीश धवन. इसका सही उत्तर था सीवी रमण. दीप को इस सवाल का जवाब पता नहीं था. उन्होंने गेम क्विट करने का फैसला लिया. दीप यह जानती थीं कि अगर गलत उत्तर हुआ तो वह सीधे 3 लाख 20 हजार पर आ जाएंगी. इसलिए उन्होने उचित निर्णय लिया.
Bigg Boss 13 : शहनाज और माहिरा के बीच हुई लड़ाई, जानिए क्या कहा बाथरूम मे पारस ने शहनाज को
सीसीटीवी फुटेज में नाबालिग संग दुष्कर्म करते दिखा युवक, हुआ गिरफ्तार
अपनी सेक्सी टोन्ड बाॅडी फ्लाॅन्ट करते नजर आईं हिना खान, देखिए फोटोज