लोकल बसों से सफर करने के बाद मजबूत बनी टीवी की यह एक्ट्रेस

लोकल बसों से सफर करने के बाद मजबूत बनी टीवी की यह एक्ट्रेस
Share:

कई टीवी एक्ट्रेस हैं जो अपने आम जीवन के किस्से सुनाकर सभी को हैरान कर देती हैं. ऐसे में टीवी शो FIR से मशहूर हुईं कविता कौशिक इन दिनों अपनी थिएटर परफॉर्मेंस को इंप्रूव करने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहीं हैं. ऐसे में हाल ही में कविता ने कहा कि ''जब वह FIR टीवी शो कर रही थीं, उस दौरान उन्हें कई थिएटर प्ले ऑफर किए गए थे. हालांकि बिजी शेड्यूल की वजह से वे प्ले नहीं कर सकीं.'' जी हाँ, हाल ही में कविता ने अपने कॉलेज के दिनों को लेकर कहा कि ''रोज लोकल बस से सफर करके वह मजबूत बनी हैं.''

आपको बता दें कि कविता ने हाल ही में नई दिल्ली में 'पजामा पार्टी' नाम का एक प्ले किया और कविता ने हाल ही में कहा कि ''जब उन्हें बहुत ज्यादा थिएटर प्ले ऑफर हो रहे थे तब उन्हें उनके कोई दिलचस्पी नहीं थी, लेकिन जब उन्हें ये प्ले दिया गया तो उन्हें स्क्रिप्ट बहुत ज्यादा पसंद आई और वह इसे करने से खुद को रोक नहीं सकीं.'' इसी के साथ आगे कविता ने बताया कि ''दर्शकों को रियलिटी टीवी शोज से अपना ध्यान हटाने की जरूरत है.'' जी हाँ, कविता ने कहा, "मैं इस पागलपन का हिस्सा नहीं बनना चाहती हूं जहां लोग एग्रेसिव कंटेंट वाले रियलिटी शोज करते जा रहे हैं."

इसी के साथ उन्होंने कहा इस तरह के रियलिटी शो जनता द्वारा देखे जाने के लिए ठीक नहीं हैं. वहीं अपने कॉलेज के दिनों को याद करते हुए एक्ट्रेस ने कहा, "कमला नगर के मोमोज, चाट और शॉपिंग उनकी जिंदगी हुआ करती थी. डीयू के दिनों में हम सभी दोस्तों की जेबें खाली हुआ करती थीं मन में सपने हुआ करते थे और दिल में ढेर सारे अरमान.'' इसी के साथ कविता कौशिक ने बताया कि ''वह रोज गाजियाबाद से सिविल लाइन्स तक सफर करती थीं. यह अपनी तरह की एक जंग हुआ करती थी. रोजाना बस से सफर करने ने उन्हें मजबूत बनाया है. इससे उन्होंने सीखा कि जिंदगी के सफर में किस-किस तरह के लोग मिलते हैं. ये वो वक्त था जब मैट्रो और कैब नहीं हुआ करती थीं.''

नायरा के सामने वेदिका संग इंटिमेट होगा कार्तिक, कैरव को पता चल जाएगी सारी सच्चाई...

7 महीने बाद राखी के पेट से निकलेगा छोटा दीपक कलाल, हुआ चौकाने वाला खुलासा!

इस शो में रानू मंडल की परफॉरमेंस ने सबको किया भावुक, ऐसी रही संघर्ष भरी कहानी

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -