मलयालम फिल्मों की खूबसूरत मोहतरमा काव्या माधवन जिनका आज जन्मदिन है. अभिनेत्री काव्या माधवन जिन्होंने कई मलयालम फिल्मों में अपने शानदार अभिनय की छाप को छोड़ी है. अभिनेत्री काव्या माधवन जिनका जन्म 19 सितम्बर 1984 को, निलेश्वरम में हुआ आज वह 33 साल की हो चली है. काव्या माधवन एक भारतीय फिल्म अभिनेत्री है, जो मुख्य रूप से मलयालम फिल्मों की ख्यात अदाकाराओं में गिनी जाती है. काव्या माधवन ने 1991 में फिल्म 'पुकमाल' में एक बाल कलाकार के रूप में अपनी शुरुआत की जिसमे की उनकी प्रमुख भूमिका थी. काव्या माधवन जिन्होंने 2000 के दशक के दौरान फिल्म उद्योग में एक अग्रणी अभिनेत्री के रूप में अपनी अदम्य पहचान बनाई.
अब अगर बात करे अभिनेत्री काव्या माधवन की फिल्मों के बारे में तो जनाब बता दे की काव्या ने मलयालम फिल्म 'डार्लिंग डार्लिंग' (2000), 'कोछू कोछू संतोषंगाल' (2000), 'थेन्कासीपट्टणम' (2001), 'ढोष' (2001), 'मीसा माधवन' (2002), 'थिलक्कम' (2003), 'मिजि रणदीलम' (2003), 'पुलिवाल कल्याणम' (2003) में अपने दमदार अभिनय कौशल की छाप को छोड़ा हैं.
रनवे (2004), कोची राजवु (2005), अनंतभाहद्रम (2005), शेर (2006), क्लासमाइट्स (2006), नाडिया कोलकापेटा राथ्री (2007), मदम्पी (2008), पाप्पा आप्चा (2010), और ईसाई ब्रदर्स (2011) फिल्मे भी की. काव्या माधवन जिन्हे फिल्म पेरामाझाचकम (2004) और गद्दामा (2010) में उनके सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए दो बार सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चूका है. अभी फ़िलहाल वैसे भी काव्या माधवन के पति मलयालम अभिनेता दिलीप कुमार अभिनेत्री के अपहरण के मामले के तहत सुर्खियों में चल रहे है.
बॉलीवुड और हॉलीवुड से जुडी चटपटी और मज़ेदार खबरे, फ़िल्मी स्टार की जिन्दगी से जुडी बातें, आपकी पसंदीदा सेलेब्रिटी की फ़ोटो, विडियो और खबरे पढ़े न्यूज़ ट्रैक पर
पीएम मोदी मेरी बेटी को न्याय दिलाओ.....
आखिर क्यों? शबाना आज़मी ने दो बार सुसाइड की कोशिश की
एमी अवॉर्ड्स: प्रियंका चोपड़ा के मस्त-मस्त दो नैन लोगों के दिल का ले गए चेन...
...तो क्या फुस्स हो जाएगी 'सिमरन'?
धोनी के अलावा इन चार लोगों के दिलों संग भी खेल चुकी है 'राय लक्ष्मी'