BS6 बाइक्स के लांच के बीच कावासाकी लायी BS4 बाइक, ये है ख़ास वजह

BS6 बाइक्स के लांच के बीच कावासाकी लायी BS4 बाइक, ये है ख़ास वजह
Share:

भारत में अप्रैल से लागू होने जा रहे BS6 मानकों को लेकर सभी बाइक्स कम्पनिया अपने नए मॉडल्स को इसी मानको के आधार पर लांच कर रही है और पुरानी बाइक्स को BS6 में अपडेट भी कर रही है लेकिन इसी बीच कावासाकी ने अपनी बाइक को BS4 मानकों के साथ लांच किया है जो काफी हैरान करने वाली बात है जबकि कंपनी ने दिसंबर के आखिरी में ही इस बाइक को BS6 में अपग्रेड किया था। बहरहाल अब कंपनी जो BS4 बाइक लायी है वो बाजार में बिक्री के लिए तैयार है।  

ऐसा माना जा रहा है की कंपनी BS4 का जो स्पेशल एडिशन लेकर आई है उसे कंपनी ने बीएस4 इंजन यूनिट्स को खत्म करने के लिए किया है। वही अगर पावर की बात करें तो Z900 स्पेशल एडिशन में 948 सीसी का चार सिलिंडर BS4 इंजन मिलता है, जो 123bhp की पावर और 98.6Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। बाइक में 6 स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। बीएस6 वर्जन में भी इतनी ही पावर का इंजन मिलता है। बाइक के चेसिस और सस्पेंशन को भी अपग्रेड किया गया है। कंपनी ने इसे वर्तमान मॉडल जैसा ही रखा है। हालांकि इसमें नया हेडलैंप दिया गया है जो LED के साथ आता है। फ्यूल टैंक के चारों तरफ नया बिकीनी एक्सटेंशन और पीछे की तरफ कुछ बदलाव किए गए हैं। बाइक के इंस्ट्रूमेट कंसोल को भी चेंज किया है।

फीचर्स को ख़ास बनाने के लिए अब इसमें नया 4.3 इंच TFT स्क्रीन मिलती है जो स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ लाया गया है । इसकी कीमत 7.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। कंपनी ने दिसंबर के आखिरी में ही बीएस6 इंजन के साथ इस बाइक को अपग्रेड किया था। बीएस4 इंजन वाला यह मॉडल आपको बीएस6 मॉडल से करीब एक लाख रुपये सस्ता पड़ेगा। बीएस6 इंजन वाली कावासाकी Z900 की कीमत 8.5 लाख से 9 लाख रुपये है।

ऑटो एक्सपो में धमाल मचा रही ये फ्यूचर विज़न कारे, जाने इनके धांसू फीचर्स

फ्रांस बाजार में डिमांडेड महिंद्रा की इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारत में किया गया पेश, जाने फीचर्स

Google लेकर आ रहा है नया फीचर, अपने आप काट जायेगा स्पैम कॉल

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -