नई दिल्ली : भारत में बुलेट को टक्कर देना किसी भी टूव्हीलर के लिए इतनी आसान बात तो बिलकुल नहीं है. अब जानकरी सामने आयी है की जापान की वाहन निर्माता कंपनी कावासाकी नयी बाइक लांच करने जा रही है जो बुलेट को चुनौती देगी, इस मोटरसाइकिल को कंपनी ने Kawasaki W800 retro classic नाम दिया है. हालाँकि यह दिखने में बुलेट जैसी ही है लेकिन यह तो भारत में आने के बाद ही पता चलेगा की क्या यह बुलेट से मुकाबला कर पायेगी.
इसकी कीमत के बारे में भी कोई जानकारी नहीं दी गयी है. इस बाइक में गोल हेडलाइट, स्लेंडर फ्यूल टैंक, लांग सीट, क्रोम मड गार्ड्स, ब्लैक फिनिश्ड साइलेंसर और स्पोक व्हील्स लगाए गए हैं. इंजन की बात की जाए तो इस बाइक में 773 cc का वर्टीकल ट्विन सिलिंडर इंजन लगा है जो 48 PS की पावर जनरेट करता है. इसके अलावा बाइक में टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क वा रियर में स्प्रिंग रियर शॉक अब्सॉर्ब्र्स दिए गए हैं. उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही इसे भारत में लांच किया जाएगा.
टोयोटा की ये कार देगी 25 kmpl का माइलेज