जापान की दो पहिया निर्माता कंपनी कावासाकी ने भारतीय बाजार में अपनी नई मिड-साइज क्रूजर Vulcan S को लांच कर दया है. इसे पर्ल लावा ऑरेंज कलर में लांच किया गया है. कावासाकी इंडिया ने इस बाइक को 5.58 लाख रुपए (एक्स शोरूम दिल्ली) की कीमत पर लांच किया है. बता दें कि कंपनी ने इस बाइक को सबसे पहले पिछले साल दिसंबर में लांच किया था.
उस दौरान कंपनी ने इसे सिर्फ ब्लैक कलर में ही लांच किया था. भारतीय बाजार में इस बाइक का सीधा मुकाबला Street 750, UM Renegade Commando और रॉयल इनफील्ड से होने वाला है. इन सभी बाइकों की कीमत ६ लाख के आसपास ही आती है. कंपनी का कहना है कि इसका ऑरेंज कलर ग्राहकों की डिमांड पर ही लांच किया है.
इससे Vulcan S के प्रति ग्राहकों का और अधिक रुझान बढेगा. बात करे Vulcan S के फीचर्स की तो कंपनी ने इसमें 4-स्ट्रोक पैरेलल ट्विन सिलेंडर इंजन पेश किया है. ये इंजन 60 bhp की क्षमता के साथ 63nm का पिक टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी ने इस इंजन को ट्रांसमिशन के लिए 6 स्पीड गियर बॉक्स से लैस किया है.
होंडा बनी देश की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी
यह स्कूटर बिन पेट्रोल चलेगा 80 किलोमीटर
हीरो ने रिकॉर्ड की जबरदस्त बिक्री