जापान के प्रसिद्ध वाहन निर्माता कंपनी कावासाकी भारत में जल्द ही अपनी दमदार रेट्रो मोटरसाइकिल 2019 Kawasaki W800 को लांच करने के लिए तैयार है. बता दें कि कंपनी ने इस रेट्रो स्टाइल वाली बाइक में कई मॉडर्न फीचर्स को शामिल किया है. आपको इसमें एलईडी हेडलाइट, स्लिपर क्लच और ड्यूल चैनल एबीएस फीचर्स आकर्षित करेंगे. बता दें कि इंटरनैशनल मार्केट में कावासाकी डब्ल्यू800 दो वेरियंट, स्ट्रीट और कैफे रेसर में उपलब्ध है.
इंजन...
इस नई गाड़ी यानी कि कावासाकी डब्ल्यू800 में 773cc, एयरकूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड, SOHC इंजन को शामिल किया गया है. बता दें कि यह इंजन 6,500rpm पर 47.5hp का पावर और 4,800rpm पर 62.9Nm टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. साथ ही इसके इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया है.
ब्रेकिंग...
ब्रेकिंग की बात की जाए तो बाइक के फ्रंट में 320mm डिस्क और रियर में 270mm डिस्क मिलेगी. जबकि इस बाइक में 18-इंच के वील्ज हैं. आपको जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय बाजार में कावासाकी की इस धांसू बाइक की टक्कर Royal Enfield 650 Twins और आने वाली Triumph Street Twin से होने वाली है.
74 लाख रु की भारी भरकम कीमत के साथ लॉन्च हुई Ducati Panigale V4, हिला देगा हर एक फीचर...
नई तकनीक और नए अंदाज के साथ आई suzuki access 125 2019, जानिए खासियत ?
Harley-Davidson की इस गाड़ी में आई बड़ी खराबी, भारत से वापस बुलाई अमेरिका