'कबाली' का म्यूजिक लॉन्च.....

'कबाली' का म्यूजिक लॉन्च.....
Share:

सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म 'काबली' की शूटिंग पूरी हो चुकी है और फिल्म 'कबाली' रिलीज के लिए तैयार हैं. तमिल भाषा में बनी ये गैंगस्टर ड्रामा फिल्म एक जुलाई को सिनेमाघरों में होगी. बता दे कि बॉलीवुड में सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान ऐसे हीरो हैं, जिनकी फिल्म तैयार होने से पहले ही वितरक खरीदने के लिए खड़े हो जाता हैं। साउथ फिल्म इंडस्ट्री में ऐसा ही रजनीकांत की फिल्मों के साथ होता है। सुनने में आया है कि रजनीकांत की 'कबाली' को 200 करोड़ रुपए में खरीदा गया है। इस फिल्म का निर्देशन पी. रंजीत ने किया है|

बता दे कि सुपरस्टार रजनीकांत स्टारर तमिल एक्शन फिल्म 'कबाली' का म्यूजिक लॉन्च कर दिया गया है. इस एलबम में पांच गाने हैं, जिसके लिए म्यूजिक संतोष नारायणन ने दिया है. इन गानों में 'निरुप्पा दा' और 'उलागम ओरुवनुक्का' रिलीज होने के कुछ ही घंटों के भीतर हिट हो गए. रजनीकांत की 'कबाली' दो दशकों में पहली ऐसी फिल्म है, जिसमें एस. पी. बालासुब्रमण्यम के गाने नहीं हैं. पिछले कई सालों से रजनीकांत की फिल्मों में बालासुब्रमण्यम के गाने रहे हैं. हालांकि 'कबाली' के 'उलागम ओरुवनुक्का' में अनंथू, संतोष नारायणन, गण बाला और रोशन जेमरॉक ने अपनी आवाज दी है. 'माया नधी' और 'वनम पर्थन' एल्बम के इमोशनल गाने हैं|

फिल्म में राधिका आप्टे, दिनेश, धनिष्का, किशोर व रित्विका भी नजर आएंगे. फिल्म एक गैंगस्टर की कहानी है जो छोटे स्तर से शुरूआत कर बड़ा गैंगस्टर बन जाता है. रजनीकांत ने फिल्म में 32 साल के व्यक्ति और 60 साल के बूढ़े का किरदार निभाया है. यह पहली बार है जब किसी भारतीय फिल्म का मलय, चाइनीज और थाई भाषा में भी डब किया जा रहा है। इसके साथ ही फिल्म थाइलैंड में भी रिलीज होने जा रही है। फिल्म के प्रोड्यूसर ने बताया, 'लोगों को यकीन हो या नहीं, लेकिन हमारी फिल्म अमेरिका में 500 थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है। आमतौर पर ऐसा मुमकिन नहीं होता है। लेकिन हमने यह कर दिखाया है|

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -