नई दिल्ली: आज हम आपको आपके करियर से सम्बन्धित कुछ ऐसे महत्वपूर्ण चीजों के बारे में बताएंगे, जिससे आपको यह समझने में आसानी होगी आपको किस विषय में अपने करियर का चयन करना चाहिए-
-अक्सर विधार्थी अपनी हॉबी को अपने करियर बनाने की कोशिश करते वही जब उन्हें उसमे सफलता नहीं मिल पाती तो वह अपनी हॉबी से दूर होते चले जाते है .
-कभी भी यह न सोचे कि यह रास्ता आसान है इसमें करियर आसानी से बन सकता है, क्योकि करियर का रास्ता आपके के लिए तभी आसान होगा जिसे करने में आपको रूचि होगी अगर उस कार्य को करने में आपको रूचि नहीं होगी तो आपको हर रास्ता कठिन लगेगा.
- कभी भी अपनी हॉबी को अपना करियर न बनाये.
- हॉबी और करियर के बीच के फर्क को समझकर ही अपने भविष्य का चयन करे.
- अपने करियर का चयन उसी विषय पर करिएगा जिसके बारे में आपको खुद जानकारी हो किसी दूसरे के कहे मुताबिक अपने भविष्य का निर्धारण ना करे.
जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.
NIREH ने 2 पदों के लिए भर्ती निकाली है