आज के समय में तनावग्रस्त माहौल है और इस माहौल में कुछ लोग अच्छी नींद के लिए सोने से पहले दवाईयों का सेवन करते हैं. वहीं हम सभी इस बात से वाकिफ है कि रात में यदि अच्छी नींद आ जाए तो सुबह उठकर तरोताजा हसीन दिन का आगाज होता है. ऐसे में आज हम आपको उन सामानों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हे सोते समय तकिये के पास रखने से विशेष फायदे मिलते हैं.
- मानसिक परेशानी, डरावने सपने और राहू अशुभ प्रभाव दे रहा है तो लाल किताब के अनुसार तकिए के पास मूली रखकर सोएं, और उसके बाद सुबह शिवालय जाकर उस मूली को अर्पित कर दें.
- धार्मिक मान्यता और अरोमा थैरेपी के अनुसार देवी-देवताओं को चढ़ाए गए फूल तकिए के नीचे रखकर सोने से जल्दी और अच्छी नींद आती है.
- दुर्गा सप्तशती को सोते वक्त तकिए के पास रखने से डर, चिंता और तनाव खत्म हो जाता है.
- लहसुन जेब अथवा सोते समय तकिये के नीचे रखने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.
- परीक्षा का भय दूर करने के लिए किताबों को तकिये के पास रख कर सोएं.
- बुरे स्वप्न आते हैं तो हनुमान चालीसा अथवा सुंदर कांड अपने सिरहाने के नीचे रखकर सोएं.
- तकिये के पास लोहे से बनी कोई भी वस्तु रखने से नकारात्मकता दूर रहती है.
शनि जयंती : आज जरूर करें यह काम, शनिदेव हो जाएंगे खुश