नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने मनीष सिसोदिया से शहरी विकास मंत्रालय छीनकर सत्येंद्र जैन को दे दिया है, दूसरी बार दिल्ली की मंत्रिमंडल में फेरबदल किया गया है. हालांकि इस बदलाव के कयास काफी पहले से लगाए जा रहे थे। जिस तरह मंत्रियों का पोर्टफोलियो है, उसमें इस विभाग का लिंक सत्येंद्र जैन के विभागों के साथ अधिक था.
सूत्रों के अनुसार दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल अगले साल पंजाब, गोवा और गुजरात में में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए आम आदमी पार्टी का प्रचार करने में व्यस्त रहेंगे। केजरीवाल के दिल्ली से बाहर होने पर सरकार का जिम्मा उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर आ जाता है। ऐसे में सिसोदिया की सलाह पर ही यह बदलाव किया गया है.
बताया जा रहा है कि सिसोदिया ने इस बारे में कई बार मुख्यमंत्री से चर्चा करने के बाद यह फैसला लिया है। इससे सरकार में जैन की जिम्मेदारी और बढ़ गई है। अब जैन के पास परिवहन, लोक निर्माण विभाग, स्वास्थ्य, उद्योग, गृह व ऊर्जा विभाग के साथ ही शहरी विकास विभाग भी आ गए है.