नई दिल्ली: दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के पर्सनल असिस्टेंट (PA) बिभव कुमार द्वारा AAP सांसद और दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट किए जाने के कुछ दिनों बाद, विभव को बुधवार को लखनऊ हवाई अड्डे पर दिल्ली के मुख्यमंत्री के साथ देखा गया था।
मुख्यमंत्री के साथ आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता संजय सिंह भी दिखे। लखनऊ में अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया। इस बीच, भाजपा के शहजाद पूनावाला ने स्वाति मालीवाल मारपीट मामले पर चुप्पी साधने और विभव कुमार के साथ घूमने के लिए अरविंद केजरीवाल की आलोचना की। भाजपा प्रवक्ता ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, '72 घंटे बाद विभव कुमार पर कोई FIR नहीं हुई, बल्कि केजरीवाल उन्हें बचा रहे हैं! उनके साथ घूम रहे हैं.. यह स्पष्ट है- स्वाति मालीवाल पर हमला खुद केजरीवाल के इशारे पर किया गया था, शीश महल अपराध महल है और बिल्कुल द्रौपदी चीरहरण की तरह है।"
AAP सांसद संजय सिंह के इस बयान का हवाला देते हुए कि बिभव कुमार ने मालीवाल के साथ 'दुर्व्यवहार' किया और केजरीवाल ने इस मामले पर कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया, भाजपा नेता तजिंदर बग्गा ने एक्स पर लिखा, ''संजय सिंह जी कह रहे थे कि आप बिभव के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे, लेकिन आपने उन्हें पूरे देश का दौरे कराना शुरू कर दिया।'' बता दें कि, सोमवार को AAP की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने आरोप लगाया था कि अरविंद केजरीवाल के निजी स्टाफ के एक सदस्य ने मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास पर उनके साथ "मारपीट" की।
दरअसल, स्वाति मालीवाल ने आरोप लगाया था कि सीएम हाउस में केजरीवाल ने अपने सहयोगी विभव कुमार से उनकी पिटाई करवाई है। दिल्ली पुलिस कि डेली डायरी (DD) के अनुसार, स्वाति मालीवाल के बयान में लिखा गया है कि, ''मैं अभी सीएम के घर पर हूँ, उन्होंने (केजरीवाल ने) अपने PA से मुझे बुरी तरह पिटवाया है।'' इसके बाद मालीवाल पुलिस थाने भी पहुंची थीं, और घटना की जानकारी दी थी। दिल्ली पुलिस के अनुसार, स्वाति मालीवाल सिविल लाइन पुलिस स्टेशन आई थीं, उन्होंने घटना के बारे में जानकारी दी है, हम जाँच कर रहे हैं। हालांकि पुलिस ने बयाया है कि स्वाति मालीवाल ने इस मामले में कोई लिखित तहरीर नहीं दी है। DCP नॉर्थ ने कहा कि ''सांसद मैडम सिविल लाइन्स पुलिस स्टेशन आई थीं, उन्होंने मौखिक शिकायत की, फिर उन्हें कोई कॉल आया और वो लौट गईं। उन्होंने कहा है कि वह बाद में लिखित शिकायत दर्ज कराएंगी।''
इस घटना के लगभग 36 घंटे बाद किसी AAP नेता की प्रतिक्रिया आई थी, AAP सांसद संजय सिंह ने कहा था कि “वह ड्राइंग में केजरीवाल का इंतज़ार कर रही थी। विभव कुमार वहां पहुंचा और उसके साथ दुर्व्यवहार किया।'' AAP नेता संजय सिंह ने एक आधिकारिक बयान में कहा, मुख्यमंत्री ने मामले का संज्ञान लिया है और सख्त कार्रवाई करेंगे। अब वही विभव कुमार घटना के 72 घंटे बाद केजरीवाल के साथ घूमते पाए गए हैं, अखिलेश यादव से मिलने पहुंचे हैं। ये कार्रवाई की है दिल्ली के मुख्यमंत्री ने एक महिला को पीटने वाले पर ?
हालाँकि, अब थोड़ा मामले को समझिए, स्वाति मालीवाल ने पुलिस को की गई कॉल में खुद कहा है कि, उन्होंने अपने PA से मुझे पिटवाया, यानी खुद केजरीवाल ने पिटवाया और वो भी सीएम हाउस में, जब मालीवाल केजरीवाल से मिलने गई थी। यानी, केजरीवाल घर पर ही थे, तभी मिलने गई, फिर कॉल में बताया कि उन्होंने ही पिटवाया। जब स्वाति थाने पहुंची, तो उनके पास एक कॉल आया और वो वहां से बिना FIR दर्ज कराए निकल गईं। ये सोमवार सुबह 9-10 बजे कि बात है, लेकिन सोमवार पूरे दिन केजरीवाल या कोई AAP नेता सीएम हाउस में हुई मारपीट को लेकर कुछ नहीं बोला। अगले दिन, मंगलवार शाम AAP सांसद संजय सिंह बताते हैं कि, केजरीवाल ने घटना का संज्ञान लिया है और कार्रवाई करेंगे। यानी, कल से आज तक केजरीवाल अपने घर में हुई मारपीट का संज्ञान ही नहीं ले सके ? और खुद पिटवाने के बाद अब अपने PA पर सख्त कार्रवाई करेंगे ? ये बात भी खुद केजरीवाल नहीं, बल्कि उनके सांसद संजय सिंह बता रहे हैं। और कार्रवाई भी क्या कि, 72 घंटों बाद केजरीवाल अपने PA के साथ सपा प्रमुख से गठबंधन मुलाकात करने पहुंचे हैं। वहीं, स्वाति मालीवाल के पूर्व पति नविन जयहिंद ने कहा है कि, संजय सिंह केजरीवाल का तोता है और स्वाति को जान का खतरा है। गौर करें कि, नवीन जयहिंद हरियाणा AAP इकाई के अध्यक्ष रह चुके हैं। लेकिन 2019 में उन्होंने AAP से इस्तीफा दे दिया था और 2020 में उनका स्वाति से तलाक हो गया। दोनों की शादी 2012 में अन्ना आंदोलन के दौरान हुई थी।
वहीं, स्वाति मालीवाल की माँ का भी कहना है कि, ''उनकी बेटी अभी बात करने की हालत में नहीं है।'' वहीं, सोशल मीडिया पर खासी सक्रीय रहने वाली स्वाति मालीवाल ने इस घटना के बाद एक ट्वीट तक नहीं किया है। मीडिया के पूछने पर उनकी माँ ने कहा है कि, ये उसकी लड़ाई है और वो तभी बोलेगी जब सही वक़्त होगा।”
बता दें कि, 6 साल पहले पहले दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकश ने CM हाउस में केजरीवाल पर अपने विधायकों द्वारा पिटवाने का आरोप लगाया था। बाद में अंशु प्रकाश को दिल्ली से हटाकर केंद्र में तैनात कर दिया गया था। ये मामला भी सुप्रीम कोर्ट में है। अब दिल्ली के सीएम हाउस में स्वाति मालीवाल के साथ क्या हुआ है ? जिसके बाद स्वाति खुद थाने पहुंची थीं, लेकिन शिकायत नहीं लिखवाई। महिला आयोग की अध्यक्ष रहने के समय महिलाओं के हक़ की आवाज़ उठाने वाली स्वाति आज खुद मौन हैं। क्या उन्हें डराया-धमकाया जा रहा है ? जैसा की उनके पूर्व पति ने दावा किया है। क्या सचमुच स्वाति की जान को खतरा है ?
आजमगढ़ में बोले पीएम मोदी, मोदी की गारंटी का मतलब CAA कानून
भीषण सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत, एक घायल