नई दिल्ली: भारत बंद को लेकर आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है। जी दरअसल हाल ही में आम आदमी पार्टी ने कहा कि, 'दिल्ली पुलिस ने बीजेपी की मदद से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को घर में ही नजरबंद किया है।' केवल यही नहीं बल्कि यह भी कहा गया है कि, 'सोमवार को अरविंद केजरीवाल के सिंघु बॉर्डर से लौटने के बाद से ही नज़रबंद जैसे हालात बनाने शुरू हो गए थे।'
Important press conference by AAP MLA Shri @Saurabh_MLAgk I Live https://t.co/RNhWxuaYE1
— AAP (@AamAadmiParty) December 8, 2020
वैसे हम आपको यह भी बता दें कि बीते दिनों ही अरविन्द केजरीवाल किसानों के समर्थन में सिंधु बॉर्डर पर पहुंचे थे। खबर है कि नजरबंद बनने के साथ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सभी बैठक रद्द हो गई हैं। आज़ ही आम आदमी पार्टी ने कहा कि, 'गृह मंत्रालय के आदेश पर दिल्ली पुलिस ने दिल्ली नगर निगम के तीनों मेयर को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के मुख्य गेट के बाहर धरने पर बैठा दिया है और इसका बहाना बनाकर पुलिस ने मुख्यमंत्री के घर के बाहर बैरिकेडिंग कर दी है, जिससे ना केजरीवाल से कोई मिलने आ सकता है और ना वो कहीं बाहर जा सकते हैं।'
केवल यही नहीं बल्कि इस मामले को लेकर आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने एक प्रेस कॉन्फेंस की है। उन्होंने इस प्रेस कॉन्फेंस में बीजेपी को निशाने पर लिया है और जमकर विवादित बोल भी बोले हैं।
कोरोना के नए मामलों में बड़ी गिरावट, देश में पिछले 24 घंटों में 26000 केस दर्ज
दिव्या की मौत के बाद इंस्टाग्राम अकाउंट से जारी हुआ यह संदेश
जेहान दारूवाला ने किया कमाल, फार्मूला 2 की रेस जीतने वाले पहले भारतीय बने