कोच्चि: केरल के स्थानीय निकाय उपचुनाव में कम्युनिस्ट पार्टी के नेतृत्व वाले लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (एलडीएफ) ने 39 में से 21 सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट को 12 सीटों पर जीत मिली हैं. जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को दो सीटें ही मिल पाई हैं. राज्य के 14 जिलों में 27 पंचायत वार्ड, पांच ब्लॉक पंचायत वार्ड, छह नगरपालिका वार्ड और एक कॉर्पोरेशन वार्ड पर हुए उपचुनाव के परिणाम शुक्रवार को जारी किए गए हैं.
आंध्र प्रदेश: अभिनेता पवन कल्याण ने कहा- 2019 विधानसभा नहीं जीतेंगे सीएम चंद्रबाबू नायडू
उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट के सबरीमाला मंदिर में सभी उम्र की औरतों को जाने की अनुमति दिए जाने के विरोध में भाजपा और आरएसएस ने विरोध प्रदर्शन किया था. जिसके बाद उनके पक्ष में हिंदू वोटों के ध्रुवीकरण के बारे में कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन उपचुनाव के परिणामों में ऐसा होता नहीं दिखाई दिया. भाजपा मात्र दो सीटों पर ही जीत दर्ज कर पाई.
मध्यप्रदेश चुनाव: मप्र की नई सरकार मालवा-निमाड़ की 66 सीटें तय करेंगी
वहीं एलडीएफ को कन्नूर जिले की 4 में से 2, कोझिकोड जिले की एक, मलप्पुरम जिले की 4 में से 2, अलप्पुझा जिले की 5 में से 1 और पलक्कड जिले की सभी 2 सीटों पर जीत मिली. इसके साथ ही 3 वॉर्डों में निर्दलीय और 2 में स्टूडेंट्स डेमोक्रैटिक पार्टी ऑफ इंडिया ने जीत दर्ज की है, इनके अलावा मुस्लिम सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ने भी 2 वार्ड में जीत हासिल की है.
ख़बरें और भी:-
मध्यप्रदेश चुनाव: अनूपपुर के इस बूथ पर आज डाले जा रहे वोट
लोकसभा चुनाव 2019: अमित शाह लड़ सकते हैं 2019 का लोकसभा चुनाव
तेलंगाना चुनाव: राहुल गाँधी का तीखा प्रहार, कहा 'केसीआर' का मतलब 'खाओ कमीशन राव'