कोच्ची: केरल के सीएम पिनराई विजयन ने गुरुवार को कहा है कि पीएम मोदी का कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद राम मंदिर पर अध्यादेश लाने को लेकर दिया गया बयान 'अत्यधिक चिंता' का विषय है. विजयन ने कहा है कि संघ का दावा है कि अल्पसंख्यक समुदाय के धार्मिक स्थल बाबरी मस्जिद हिंदुओं का है . उन्होंने कहा,'ऐसे में पीएम मोदी का बयान देश में धर्मनिरपेक्ष सोच रखने वालों के लिए अत्यधिक चिंता का विषय है.'
योगीराज में भी हुआ ट्रांसफर-ट्रांसफर, बदले गए 9 आईपीएस अफसर
विजयन ने कहा है कि,'सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद राम मंदिर पर अध्यादेश लाने वाले बयान को एक साथ देखना चाहिए. यह देश की धर्मनिरपेक्षता की खिलाफत की तरफ संकेत करते हैं.' उल्लेखनीय है कि हाल में विभिन्न टीवी चैनलों द्वारा प्रसारित किए गए प्रधानमंत्री मोदी के साक्षात्कार में उन्होंने कहा था कि, 'न्यायिक प्रक्रिया को अपने ढंग से काम करने दें, उसे राजनैतिक दृष्टिकोण से ना तौलें, एक बारगी कानूनी प्रक्रिया को पूरा हो जाने दें.'
सिपाही के मोबाइल से शेयर की गई पोस्ट, हार्दिक पटेल की माँ को लेकर लिखी है अभद्र बातें
पीएम मोदी ने अपने साक्षात्कार में कहा था कि, 'एक दफा कानूनी प्रक्रिया पूरी हो जाए उसके बाद बतौर सरकार जो भी हमारी जिम्मेदारी होगी, हम उसे पूरा करने के लिए हरसंभव कोशिश करेंगे.' विजयन ने सबरीमला कर्म समिति पर भी निशाना साधा, साथ ही कहा कि उनका रवैया संवैधानिक मूल्यों से अधिक अहम् बन गया था जिसका लाभ विभिन्न मुद्दों में संघ परिवार के एजेंडे को मिला है.
खबरें और भी:-
हम चर्चा के लिए तैयार थे, लेकिन हुर्रियत ही राजी नहीं हुई- राजनाथ सिंह
मोदी सरकार हमारी मांगें पूरी करें, वरना छोड़ देंगे एनडीए- ओमप्रकाश राजभर
लोकसभा चुनाव करने 9 जनवरी को हरियाणा पहुंचेंगे अमित शाह, लेंगे पदाधिकारियों की बैठक