कांग्रेस सांसद का थरूर पर हमला, मोदी की तारीफ करना है तो...'

कांग्रेस सांसद का थरूर पर हमला, मोदी की तारीफ करना है तो...'
Share:

नई दिल्ली : मोदी की तारीफ करना कांग्रेस सांसद शशि थरूर के लिए लगातार महंगा पड़ता जा रहा है. केरल कांग्रेस के अध्यक्ष मुल्लापल्ली रामचंद्रन के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता और सांसद के मुरलीधरन द्वारा थरूर के बयान पर नाराजगी जताई गई है.

मुरलीधरन द्वारा कहा गया है कि केरल में पार्टी उनसे (शशि थरूर) बहुत असंतुष्ट है और उन्होंने कहा है कि मोदी की तारीफ कर कोई कांग्रेस पार्टी में कैसे रह सकता है. मोदी की तारीफ करनी है तो फिर थरूर को भाजपा में शामिल होना चाहिए. सांसद के मुरलीधरन द्वार शशि थरूर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए कहा है कि नरेंद्र मोदी का महिमामंडन करने वालों को कांग्रेस में रहने की कोई भी जरूरत नहीं है और साथ ही उन्होंने कहा है कि,' मैंने भी एक बार कांग्रेस की आलोचना की थी, हालांकि उस वक्त मैंने पार्टी छोड़ दी थी.'

शशि थरूर का क्या था बयान ? 

शशि थरूर ने हाल ही में कहा था, 'मैं छह साल से कह रहा हूं कि यदि नरेंद्र मोदी कोई सही काम करते हैं या सही बात कहते हैं तब उनकी सराहना की जानी चाहिए. ताकि जब वह कुछ गलत करें और हम उनकी आलोचना करें तब उसकी विश्वसनीयता भी रहे. मैं विपक्ष के अन्य लोगों की इस राय पर सहमति के लिए उनका स्वागत करता हूं, जिसके लिए मेरी उस समय आलोचना हुए थी.' शशि थरूर के अलावा कांग्रेस के जयराम रमेश और अभिषेक मनु सिंघवी द्वारा भी नरेंद्र मोदी की सराहना की गईं थी.

 

फर्जी बैंक खाते खोलकर हड़पी करोड़ों की स्कॉलरशिप

योगी का गांधी परिवार पर हमला, कहा- एक परिवार उनकी बात कर रहा, जिन्हें तिरंगे से परहेज

बाढ़ पीड़ितों की सुध लेने वायनाड पहुंचे राहुल गांधी, राहत शिविरों का भी करेंगे दौरा

बड़ी हरकत की तैयारी में पाक, LoC पर 100 SSG कमांडो किए तैनात

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -