कोच्ची: केरल की पिनरायी विजयन सरकार ने सेकेंडरी स्कूल लिविंग सर्टिफिकेट (SSLC) या क्लास 10 के रिजल्ट जारी करने की तिथि का ऐलान कर दिया है. SSLC 10वीं का रिजल्ट 14 जुलाई को घोषित कर दिया जाएगा. केरल SSLC रिजल्ट की तारीख की घोषणा करते हुए राज्य सरकार ने कहा है कि केरल बोर्ड 10 वीं का रिजल्ट राज्य के शिक्षा मंत्री द्वारा दोपहर 2 बजे घोषित किया जाएगा. बता दें कि केरल सरकार ने कोविड को देखते हुए SSLC या कक्षा 10 के छात्रों के लिए इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी (आईटी) प्रैक्टिकल एग्जाम निरस्त कर दिया था.
वहीं केरल शिक्षा भवन द्वारा आयोजित की गई SSLC एग्जाम 8 से 28 अप्रैल तक आयोजित की गई थी. SSLC रिजल्ट 2021 परीक्षा में हिस्सा लेने वाले 4 लाख से अधिक स्टूडेंट्स के लिए परिणाम ऑनलाइन जारी किया जाएगा. केरल SSLC 10 वीं के रिजल्ट के साथ, बोर्ड टेक्निकल हाई स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (THSLC) के नतीजे और THSLC हियरिंग इम्पेयरड छात्रों के परिणामों का भी ऐलान करेगा. एक बार जारी किए जाने के बाद रिजल्ट केरल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइटों पर मुहैया करा दिए जाएंगे. कक्षा 10 SSLC केरल के रिजल्ट keralapareekshabhavan.in और sslcexam.gov.inपर देखे जा सकेंगे.
ऐसे चेक करें केरल क्लास 10 SSLC 2021 का रिजल्ट
1-केरल शिक्षा भवन की आधिकारिक वेबसाइट keralapareekshabhavan.in, sslcexam.gov.in पर जाएं.
2-केरल कक्षा 10 के एडमिट कार्ड में दी गई जन्म तिथि और रोल नंबर भरकर सबमिट करें.
3- सबमिट करें और केरल कक्षा 10 SSLC परिणाम 2021 चेक करें.
सोना-चांदी खरीदने का शानदार मौका, कीमत जानकर चेहरे पर आ जाएंगी चमक
Wi Vs Aus: यूनिवर्सल बॉस क्रिस गेल ने रचा इतिहास, बने ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज़