इलाहाबाद : यूपी चुनाव के चौथे चरण के लिए.चुनाव की आपाधापी में नेताओ की व्यस्तता भी खूब है. जिसमें कई बातें याद रखना पड़ती है तो कई भूल भी जाते हैं. ऐसा ही एक वाकया भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य के साथ हुआ. हालाँकि जो हुआ वह अनजाने में हुआ लेकिन फिर भी सुर्खियां बन गया.
बता दें कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य भी इलाहाबाद के सिविल लाइन्स के ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मंदिर अन्तर कॉलेज में आज मतदान करने पहुंचे.इस दौरान वह कुर्ते पर भाजपा का चुनाव चिन्ह लगाकर मतदान केंद्र पहुंच गए. हालांकि जो हुआ वह अनजाने में हुआ और याद आने के बाद उन्होंने चुनाव चिन्ह निकाल भी दिया.
इस बारे में जब मौर्य से पूछा तो उन्होंने कहा कि ये गलती से लगा रह गया था। मुझे अभी चुनाव प्रचार के लिए निकलना है। रोज की आदत थी सुबह लगाने की आज भी लगा लिया था. गलती का एहसास होते ही उतार भी दिया. बता दें कि यूपी में चौथे चरण के लिए 12 जिलों की 53 सीटों पर मतदान हुआ. मतदाताओं ने 680 प्रत्याशियों के भाग्य को ईवीएम में बन्द कर दिया.
BJP को सत्ता मिली तो बंद हो जाऐंगे कत्ल खाने
BJP आई तो खत्म कर देगी आरक्षण- मायावती