मशहूर अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म केसरी ने बॉक्स ऑफ़िस पर कमाई के मामले में फिर से तगड़ी वापसी की है और अब ये तय हो गया है कि फिल्म 150 करोड़ रूपये का कलेक्शन हासिल कर लेगी l अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा स्टारर केसरी ने घरेलू बॉक्स ऑफ़िस पर अपनी रिलीज़ के 18 वें दिन यानि इस रविवार को 3 करोड़ 23 लाख रूपये का कलेक्शन किया और अब कुल कमाई 143 करोड़ 02 लाख रूपये हो गई है l
अब एक्टिंग करते नज़र आएंगे राम गोपाल वर्मा, इस फिल्म से कर चुके डेब्यू
अब तक रहा फिल्म का कलेक्शन
जानकारी के अनुसार केसरी को 21 करोड़ 6 लाख रूपये से ओपनिंग मिली थी l केसरी को इस वीकेंड में जिस तरह का उछाल मिला है उससे ये तय है कि फिल्म 150 करोड़ का आंकड़ा हासिल कर लेगी l फिल्म केसरी, अक्षय कुमार के फ़िल्मी करियर में सोलो एक्टर के रूप में सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बन गई है l केसरी को शुरुआत में भारत में 3600 और ओवरसीज में 600 स्क्रीन पर रिलीज़ किया गया है l
Dabangg 3 : कुछ ऐसी होगी फिल्म की कहानी, हुई लीक
ऐसी है फिल्म की कहानी
बता दें यह फिल्म भारतीय जांबाजों के वीरता और साहस की कहानी है। केसरी, बैटल ऑफ़ सारागढ़ी की कहानी हैl 12 सितम्बर 1897 को अंग्रेजों और अफ़्ग़ान ओराक्ज़ई जनजातियों के बीच लड़ा गया था। यह युद्ध अब के पाकिस्तान में स्थित उत्तर-पश्चिम फ्रण्टियर प्रान्त में हुआ। तब सिख ब्रिटिश फ़ौज में सिख रेजिमेंट की चौथी बटालियन थी, जिसमें 21 सिख थे, जिन पर 10000 अफ़्ग़ानों ने हमला किया था । सिखों का नेतृत्व कर रहे हवलदार ईशर सिंह ने मरते दम तक लड़ने का फैसला किया । इसे सैन्य इतिहास में इतिहास के सबसे महान एंड बैटल यानि अन्त वाले युद्धों में से एक माना जाता है।
क्रिकेट ट्रेनिंग के दौरान 'नशे सी चढ़ गई' पर धमाकेदार डांस करते दिखे रणवीर
बीजेपी के समर्थन पर घिरे अनुपम, इस एक्ट्रेस ने दिया जवाब, सरकार की लगी क्लास
राकेश शर्मा बायोपिक के बाद 'डॉन 3' भी गई शाहरुख़ के हाथ से, ये होंगे एक्टर