नई दिल्ली: भारत में गैंडे के शिकार पर लगाम लगाने के लिए इंग्लैंड के पूर्व किर्केटर केविन पीटरसन ने पीएम नरेंद्र मोदी की प्रशंसा की है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि, 'वाह, पीएम नरेंद्र मोदी और भारत में पशुओं की रक्षा के लिए बलिदान देने वाले सभी महिला-पुरुषों को मेरा सलाम। मैंने इनमें से कई लोगों से मुलाकात की है और उन सबका सम्मान करता हूँ।' उन्होंने उस खबर पर प्रतिक्रिया देते हुए कमेंट किया है, जिसमें बताया गया था कि भारत में गैंडों का शिकार लगभग समाप्त हो गया है।
Bravo, @narendramodi and bravo to all the men and women who sacrifice their lives in protecting the animals in India too. I’ve met lots of them and I respect you immensely! ???????? https://t.co/x4P0fZs5co
— Kevin Pietersen???? (@KP24) January 19, 2022
बता दें कि असम में कांग्रेस के राज में 167 गैंडों का शिकार हुआ था, जबकि 2021 में महज 1 गैंडे का शिकार हुआ है। इस प्रकार असम में गैंडे का शिकार पिछले 21 सालों के न्यूनतम स्तर पर है। भाजपा ने सरकार बनने से पहले ही वादा किया था कि वो एक सींग वाले गैंडों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी। राष्ट्रीय अभ्यारण्य में भी गैंडों के शिकार पर लगाम लगी है। असम के स्पेशल DGP जीपी सिंह को काजीरंगा नेशनल पार्क के ‘एंटी-पोचिंग टास्क फोर्स (APTF)’ के चीफ भी हैं।
उन्होंने बताया कि 2021 में केवल अप्रैल माह में ही एक गैंडे का शिकार हुआ, उसके अलावा किसी अन्य महीने ऐसी कोई घटना सामने नहीं आई। जून 2021 में असम में सीएम हिमंता बिस्वा सरमा की सरकार ने इस संबंध में एक टास्क फोर्स का गठन किया था। स्पेशल DGP ने इसके लिए असम की सरकार और वन विभाग के कर्मियों का शुक्रिया अदा किया है। बता दें कि एक सींग वाले गैंडे को असम राज्य का प्रतीक भी माना जाता है। 2001-2016 में कांग्रेस शासन के दौरान इनका जम कर शिकार किया गया था।
Australian Open Men's Live: दूसरे दौर में रुबलेव ने बनाया अपना स्थान
सेरेना विलियम्स को लगा बड़ा झटका, 50 टॉप खिलाड़ियों की सूची से हुई बाहर