कन्नड़ सिनेमा की सबसे महंगी फिल्म 'केजीएफ: चैप्टर 1' की कामिहि इतनी हो रही है कि देखकर लग रहा है हर फिल्म के रिकॉर्ड तोड़ देगी. अब यह फिल्म कर्नाटक बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनने जा रही है. रिपोर्ट्स के अनुसार, जल्द ही यश स्टारर यह फिल्म 'बाहुबली 2' का रिकॉर्ड तोड़ सकती है जिसने कर्नाटक बॉक्स ऑफिस पर 129 करोड़ की कमाई की थी.
आपको याद दिला दें, केजीएफ को रिलीज हुए 25 दिन हो गए हैं और फिल्म ने यहां अब तक 121 करोड़ की कमाई कर ली है. इससे तो यही लग रहा है कि ये बाहुबली का रिकॉर्ड तोड़कर ही मानेगी. बात करें वर्ल्डवाइड कलेक्शन की तो फिल्म ने 25 दिनों में 219.99 करोड़ रुपये की कमाई की है. यहां देखिए केजीएफ ने कौन-कौन से रिकॉर्ड्स कायम किए हैं:
* फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई की और ऐसा करने वाली साउथ इंडिया की यह 5वीं फिल्म बन गई.
* वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई की.
* फिल्म ने अकेले एक राज्य में 100 करोड़ कमाए.
* फिल्म ने कन्नड़ वर्जन में 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की.
* केजीएफ ने हिंदी वर्जन में 50 करोड़ से ज्यादा कमाए.
* फिल्म ने तेलुगू वर्जन में 25 करोड़ से ज्यादा की कमाई की.
TAPM Box Office Collection : 5 दिन में सिर्फ 15 करोड़ के आस पास पहुंची पूर्व पीएम की कहानी
Uri box office collection : 5 दिन में 50 करोड़ पार कर चुकी 'उरी', TAPM रह गई बहुत पीछे
Uri Collection : 50 करोड़ के करीब पहुंची विक्की कौशल की फिल्म