'केजीएफ' फेम कृष्णा जी राव का निधन हो गया है ।आपको बता दें कि 70 साल की उम्र में एक्टर कृष्णा जी राव का निधन हो गया है। जी हाँ और सामने आने वाली रिपोर्ट्स को देखा जाए तो, कृष्णा जी लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उनको इलाज के लिये बेंगलुरु के सीता सर्कल के पास विनायक अस्पताल में एडमिट कराया गया था। हालाँकि अफसोस की बात यह है कि वो ठीक होकर हॉस्पिटल से घर वापस ना आ सके। आपको बता दें कि कृष्णा जी राव खराब तबीयत की वजह से आईसीयू में एडमिट में थे। हालाँकि उन्हें असल में क्या परेशानी थी, ये अब तक पता नहीं चल पाया है।
शिवराज सरकार ने बेरोजगार युवाओ के लिए निकाली इंटर्नशिप योजना,आज से एनरोलमेंट शुरू
हालाँकि इतना जरूर कहा जा रहा है कि बढ़ती उम्र के साथ उन्हें कई परेशानियां शुरू हो गई थीं। आपको बता दें कि कृष्णा जी राव साउथ इंडस्ट्री के जाने-माने कलाकार थे। वो केजीएफ के अलावा कई बड़ी पॉपुलर फिल्मों का हिस्सा रहे हैं। जी हाँ, कृष्णा जी राव ने यश स्टारर फिल्म केजीएफ में अहम रोल अदा किया था। फिल्म में उनके काम को काफी सराहा गया था। अगर आप केजीएफ फिल्म लवर्स हैं तो आपने उन्हें जरूर नोटिस किया होगा, क्योंकि कृष्णा ने वही किरदार निभाया था, जिसकी वजह से रॉकी की पहचान होती है। वो बूढ़ा व्यक्ति जिसकी वजह से यश यानी रॉकी भाई के अंदर छिपा इंसान जन्म लेता है।
केजीएफ में रॉकी भाई ना सिर्फ इस बुजुर्ग की जान बचाते है, बल्कि कई मजदूरों के दिलों से गुंडों का डर भी भगाते हैं। जी हाँ और इस सीन ने फिल्म में बड़ा ट्विस्ट ला दिया था। रॉकी के एक्शन और कृष्ण जी राव की एक्टिंग देख कर सभी ने फिल्म को प्यार दिया था। ऐसा बताया जा रहा है कि कृष्णा जी राव अपने किसी रिश्तेदार के यहां जा रहे थे। इसी बीच रास्ते में उन्हें थकावट महसूस हुई और उन्हें फौरन हॉस्पिटल ले जाया गया। डॉक्टर ने एक्टर को बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन वो उन्हें बचा नहीं सके। Hombale Films प्रोडक्शन ने ट्वीट करके एक्टर के निधन की पुष्टि की है।
नशे का ओवरडोज़ हो जाने से हुई मौत, सॉफ्टवेयर इंजीनियर था मृतक
'कम से कम बेस्ट फ्रेंड के पति को तो छोड़ देतीं...', इस मशहूर एक्ट्रेस की शादी के तुरंत बाद भड़के लोग
"मणि" और "मोंटी" का हुआ विदाई समारोह, "ऑरियो" और "शेरू" का हुआ स्वागत-भोपाल राजाभोज एयरपोर्ट