खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह का करीबी पपलप्रीत दिल्ली से गिरफ्तार, पंजाब पुलिस ने दबोचा

खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह का करीबी पपलप्रीत दिल्ली से गिरफ्तार, पंजाब पुलिस ने दबोचा
Share:

नई दिल्ली: पंजाब में बहुत दिनों से फरार चल रहे खालिस्तानी समर्थक और अलगाववादी संगठन वारिस पंजाब दे के मुखिया अमृतपाल सिंह के करीबी सहयोगी पपलप्रीत सिंह को सोमवार को देश की राजधानी दिल्ली से अरेस्ट कर लिया गया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पंजाब पुलिस की स्पेशल सेल ने पपलप्रीत सिंह को अरेस्ट किया है। 

इस संबंध में पंजाब पुलिस ने दिल्ली पुलिस से कोई संपर्क नहीं साधा और ना ही कोई मदद ली। सूत्रों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, इस ऑपरेशन को पंजाब पुलिस और काउंटर इंटेलीजेंस यूनिट ने संयुक्त कार्रवाई में अंजाम दिया है। बता दें कि कुछ दिन पहले ही अमृतपाल की एक तस्वीर सामने आई थी, जिसमें उसके साथ एक और शख्स दिखाई दिया था। बाद में इस बाद की पुष्टि हुई थी कि वह व्यक्ति कोई और नहीं, बल्कि पपलप्रीत सिंह ही है। 

बता दें कि पंजाब पुलिस ने खालिस्तान समर्थक संगठन वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह उसके साथियों पर पहली बार 18 मार्च को कार्रवाई की थी। हालांकि उस दौरान अमृतपाल को पुलिस अरेस्ट नहीं कर पाई थी। बाद में अमृतपाल सिंह निरंतर अपनी लोकेशन बदलने लगा था। इसी कड़ी में उसकी हाईवे से एक तस्वीर सामने आई थी, जिसमें उसके साथ एक अन्य पगड़ीधारी शख्स यानी पपलप्रीत दिखाई दे रहा था।

प्रियांशु ने इस खिलाड़ी को मात देकर अपने नाम किया Orleans Masters का खिताब

'इसमें कोई मनमानी नहीं..', अग्निपथ स्कीम पर लगी 'सुप्रीम' मुहर, राहुल गांधी ने बतया था RSS की योजना

जमशेदपुर हिंसा: इफ्तार पार्टी से निकली नकाबपोश भीड़ ने मंदिर पर किया था हमला, पथराव और आगज़नी के बाद हुआ बवाल

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -