अमृतसर: खालिस्तान समर्थक एक नेता द्वारा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को धमकी दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। खालिस्तानी नेता ने रविवार (19 फरवरी) को अमित शाह का हाल पूर्व पीएम इंदिरा गाँधी जैसा करने की धमकी दी है। आरोपी का नाम अमृतपाल सिंह बताया जा रहा है। वह ‘वारिस पंजाब दे’ नाम के अलगाववादी संगठन का अध्यक्ष है। अमृतपाल पंजाब के मोगा जिले में दिवंगत गायक दीप सिद्धू की बरसी पर आयोजित किए गए एक कार्यक्रम में पहुंचा था। बता दें कि, 'वारिस पंजाब दे' संगठन दीप सिद्धू ने ही बनाया था। यहाँ अमृतपाल सिंह ने कहा कि पंजाब का बच्चा-बच्चा खालिस्तान चाहता है और किसी भी सूरत में इसे हासिल किया जाएगा।
"Amit Shah will have the same fate as Indira Gandhi - KhaIistani Amritpal Singh"
— Mr Sinha (@MrSinha_) February 20, 2023
They pose as lions in India, and become goats in Pakistan-Afghanistan type countries.. pic.twitter.com/K21Dcf75KY
रिपोर्ट्स के अनुसार, मोंगा जिले के अंतर्गत आने वाले गाँव बुधसिंह वाला में अमृतपाल ने कहा कि, 'इंदिरा ने भी दबाने का प्रयास किया था, क्या अंजाम हुआ। अमित शाह भी अपनी इच्छा पूरी कर लें।' अमृतपाल के इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। गृह मंत्री ने हाल ही में कहा था कि पंजाब में खालिस्तान समर्थक गतिविधियों पर वे नजर रखे हुए हैं। अमृतपाल ने कहा कि उसके पूर्वजों ने 500 वर्षों से अपना खून बहा कर कई बलिदान दिए हैं, जिसे न मोदी हटा सकते हैं और न ही अमित शाह। वे मर सकते हैं, मगर अपना दावा किसी भी सूरत में नहीं छोड़ेंगे। इसके साथ ही अमृतपाल ने हिन्दू राष्ट्र की माँग करने वालों पर कार्रवाई करने की माँग भी की। उसने कहा कि देश में सेक्युलर सरकार है, तो ऐसे बयान देने वालों पर कार्रवाई क्यों नहीं की जाती ? साथ ही खालिस्तान की माँग का विरोध करने वालों को अमृतपाल ने चैलेंज करते हुए कहा कि ‘जो करना है कर लें’।
बता दें कि कथित किसान आंदोलन के दौरान लाल किले पर भड़की हिंसा के मुख्य आरोपित दीप सिद्धू की सड़क हादसे में मौत के बाद अमृतपाल को ‘वारिस पंजाब दे’ का अध्यक्ष बनाया गया था। अमृतपाल दुबई में रहता है और कुछ दिनों पहले ही भारत आया है। उस पर अमृतसर के अजनाला में एक सिख युवक को किडनैप करने का केस दर्ज है। इसमें उसके साथी तूफ़ान सिंह को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया था। इसके बाद अमृतपाल ने पंजाब पुलिस को भी धमकी दी थी।
दाढ़ी कटवाने वाले छात्रों को निष्कासित करेगा दारूल उलूम, नहीं मिलेगा दाखिला..,फतवा जारी
'ऐसे तो ये सबकुछ छीन लेंगे..', उद्धव की याचिका पर सुनवाई के लिए राजी हुआ सुप्रीम कोर्ट