खरगोन: मध्य प्रदेश के खरगोन में रामनवमी के दौरान हुई हिंसा के बाद अब CM शिवराज ने कड़ा रुख अपनाते हुए एक्शन दिखाया है। जी दरअसल आज यानी सोमवार को दंगाईयों के मकानों को तोड़ने की कार्रवाई शुरू की जा चुकी है। मिली जानकारी के तहत अब शहर के संवेदनशील छोटी मोहन टाकीज क्षेत्र में भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में मकानों को तोड़ा जा रहा है। खबरों के मुताबिक 180 मकान तोड़े जा रहे हैं। आप सभी को बता दें कि बीते रविवार को हुए दंगे के बाद आज यानी सोमवार को दंगाईयों के मकानों को तोड़ने की कार्रवाई शुरू हुई है और शहर के संवेदनशील छोटी मोहन टाकीज क्षेत्र में भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में मकानों को तोड़ा जा रहा है। इसी के साथ सभी में से जिसकी सरकारी नौकरी होगी वो भी छीन ली जाएगी और सभी की दुकाने भी तोड़ी जाएंगी।
Khargone Me #Buldozer Baba Ki Teyari Shuru... #khargone khargone #RamNavami #MadhyaPradesh #Violence #खरगौन #MP10 #रामनवमी pic.twitter.com/TpR9US793B
— काला साया (@iamakki19) April 11, 2022
आप सभी जानते ही होंगे कि बीते रविवार को रामनवमीं पर शोभायात्रा निकालने के दौरान सम्प्रदायिक विवाद हो गया था और उस विवाद मे दंगाईयो ने पथराव, आगजनी की घटना की थी। उस दौरान रात के करीब 3 बजे तक अलग-अलग हिस्सों में आगजनी हुई थी और इसी के साथ ही गोली लगने से खरगोन एसपी सिद्धार्थ चौधरी और 10 पुलिस कर्मी घायल हुए थे। वहीं आज इस घटना को CM शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, 'इस हिंसा में शामिल आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उन्हें बख्सा नहीं जाएगी। रामनवमी के अवसर पर खरगोन में हुई घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। मध्यप्रदेश की धरती पर दंगाइयों के लिए कोई स्थान नहीं है। यह दंगाई चिन्हित कर लिए गए हैं, इनको छोड़ा नहीं जाएगा। उनके खिलाफ कठोरतम कार्यवाही की जाएगी।'
अब उन्होंने अपने वादे को पूरा करते हुए बुलडोजर चलवा दिए हैं। वहीं दूसरी तरफ खरगोन के जिलाधिकारी अनुग्रह पी ने कहा कि, 'पूरे खरगोन में कर्फ्यू लगा दिया गया है। सीएम ने कहा है कि सार्वजनिक और निजी दोनों संपत्तियों को हुए नुकसान की भरपाई इन्हीं से की जाएगी।' इसी के साथ खरगोन के डीआईजी तिलक सिंह ने कहा है कि रविवार को रामनवमी जुलूस पर पथराव के बाद हमने 60-70 लोगों को हिरासत में लिया है। कुछ घर और गाड़ियों को भी दंगाइयों ने जला दिया था। एसपी को भी पांव में गोली लगी है। उनकी हालत अभी स्थिर है।
राम नवमी और नॉन वेज के लिए हुई हिंसा में ABVP कार्यकर्ताओं पर FIR, करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस
नफरत और हिंसा देश को कमजोर कर रही है: राहुल गांधी
खरगोन: रामनवमी जुलूस पर मुस्लिम भीड़ का पथराव, SP को मारी गोली-लगा कर्फ्यू