आप सभी को बता दें कि अगर खरमास में तिथिनुसार करें इन चीजों का दान किया जाए तो खूब सारा लाभ होता है. जी हाँ, आप सभी को बता दें कि खरमास इसी साल की 16 तारीख से यानी आज से लग रहा है. ऐसे में खरमास में खास तौर पर भगवान सूर्य देव और भगवान विष्णु की पूजा-उपासना करने का महत्व माना जाता है और इसी के साथ धार्मिक तीर्थस्थलों पर स्नान एवं दान आदि करने का भी विशेष महत्व पुराणों में बताया गया है. वहीं कहते हैं इस मास में आने वाली सभी तिथियों पर अलग-अलग चीजों का दान करने से जीवन की सभी परेशानियों तथा समस्त कष्टों से मुक्ति मिल सकती है. अब आइए जानते हैं कि किन तिथियों पर क्या दान करना चाहिए.
खरमास की तिथियां एवं दान करने की वस्तुएं -
प्रतिपदा (एकम, पड़वा, प्रथम तिथि) एकम के दिन घी से भरा चांदी का पात्र.
द्वितीया के दिन कांसे के पात्र में सोना रखकर.
तृतीया तिथि के दिन चने का दान.
चतुर्थी तिथि के दिन खारक का दान.
पंचमी तिथि के दिन को गुड़ का दान.
षष्ठी तिथि के दिन औषधि का दान.
सप्तमी तिथि के दिन लाल चंदन के दान.
अष्टमी तिथि के दिन रक्त चंदन का दान.
नवमी तिथि के दिन केसर का दान.
दशमी तिथि के दिन कस्तूरी का दान.
एकादशी तिथि के दिन गोरोचन के दान.
द्वादशी तिथि के दिन शंख का दान.
त्रयोदशी तिथि के दिन किसी मंदिर में घंटी का दान.
चतुर्दशी तिथि के दिन सफेद मोती दान.
पूर्णिमा तिथि के दिन रत्न का दान.
अमावस्या तिथि के दिन आटा दान.
16 दिसंबर से शुरू हो रही है सूर्य संक्रांति, अब नहीं होंगे शुभ काम
हाथ का ये निशान बना देता है इतना अमीर कि समझ ही नहीं आता पैसा कहाँ खर्च करें