भोजपुरी सिनेमा मे लगातार सफलता हासिल करने वाले सुपर स्टार खेसारीलाल यादव और सिजलिंग काजल राघवानी स्टारर भोजपुरी फिल्म ‘बागी’ की शूटिंग पूरी कर ली गयी है. अब फिल्म का केवल पोस्ट प्रोडक्शन का फेज ही बचा है, निर्माताओ ने फिल्म की एडिटिंग शुरू कर दी है. इस बारे मे पूरी जानकारी फिल्म के निर्देशक शेखर शर्मा को उपब्ध करा दी गयी है. मीडिया को मिली जानकारी के अनुसार फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन समाप्त होने के बाद जल्द ही इसका फर्स्ट लुक और ट्रेलर रिलीज दर्शको के बीच प्रदर्शित कर दिया जाएगा.
फिल्म के निर्देशक शेखर शर्मा की मानें तो फिल्म कई मायनों में महत्वपूर्ण है. फिल्म ‘बागी’ खेसारीलाल यादव की अब तक की गयी अन्य सभी फिल्मों से काफी अलग और नया है. निर्देशक शेखर शर्मा कहा कि कहानी बहुत अलग है. हमने स्क्रीनप्ले को बेहद सुलझा और अलग बनाया है. क्योकि हम कहानी को बेहतर तरीके से दर्शको के बीच पेश करना चाहते है. फिल्म की कहानी हमने बहुत स्मूथ रखी है. फिल्म के गाने भी काफी सुरीले और दिलकश हैं. जो दर्शकों को बहुत पसंद आयेगे. फिल्म पूरी तरह से पारिवारिक है. इस फिल्म मे किसी भी प्रकार की फूहड़ता नहीं मिलेगी.
इस फिल्म का निर्माण जे आर प्रोडक्शन हाउस कर रहा है. जे आर प्रोडक्शन द्वारा निर्मित फिल्म ‘बागी’ की शूटिंग लखनऊ की खूबसूरत लोकेशनो पर हुई है. इस फिल्म का क्लाइमेक्स मुंबई फिल्म सिटी में शूट किया गया है. फिल्म की कहानी रोमांटिक और पारिवारिक है. फिल्म में खेसारीलाल यादव, ऋतु सिंह, काजल राघवानी, माया यादव, प्रकाश जैश, विनोद मिश्रा, नागेश मिश्रा और अयाज खान लीड रोल में हैं.
निरहुआ-सीमा सिंह ने बरपाया कहर, जबरदस्त वायरल हुआ वीडियो
फेसबुक से चमकी गरीब किसान के बेटे की किस्मत, जल्द भोजपुरी सिनेमा में करेगा डेब्यू
बॉक्स ऑफिस पर पवन सिंह की बादशाहत कायम, ‘क्रेक फाईटर’ रच रही कीर्तिमान