चर्चित रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ के सीजन 14 को अपने टॉप 3 फाइनलिस्ट मिल चुके हैं। कलर्स टीवी के एडवेंचरस रियलिटी शो की शूटिंग इस बार दक्षिण अफ्रीका में नहीं बल्कि यूरोप के रोमानिया में हुई। प्राप्त हुई खबर के अनुसार, इस वर्ष रोहित शेट्टी एवं उनकी टीम ने ‘खतरों के खिलाड़ी’ में सम्मिलित हुए प्रतियोगियों के लिए पूरी तरह से अलग स्टंट डिजाइन किए थे। वही कुछ दिन पहले खबर आई थी कि रोहित शेट्टी के इस शो को अपने टॉप 6 प्रतियोगी मिल चुके हैं। इन टॉप 6 प्रतियोगियों में शालीन भनोट, कपिल शर्मा की ऑनस्क्रीन पत्नी सुमोना चक्रवर्ती, टाइगर श्रॉफ की बहन और जैकी श्रॉफ की बेटी कृष्णा श्रॉफ, गश्मीर महाजनी, निमृत कौर अहलूवालिया एवं करणवीर मेहरा का नाम सम्मिलित था।
वही अब इन टॉप 6 प्रतियोगियों में से 3 प्रतियोगी शो से बाहर हो गए हैं। यानी खतरों के खिलाड़ी 14 की ट्रॉफी जीतने के लिए कृष्णा श्रॉफ को गश्मीर महाजनी एवं करणवीर मेहरा को चैलेंज करना होगा। जी हां, शालीन भनोट, अभिषेक कुमार नहीं बल्कि कृष्णा श्रॉफ, गश्मीर महाजनी एवं करणवीर मेहरा, रोहित शेट्टी के शो के टॉप 3 फाइनलिस्ट बन गए हैं। अब इन तीनों में से कौन इस एडवेंचरस रियलिटी शो की ट्रॉफी अपने नाम करता है, ये जानने के लिए प्रशंसक बहुत उत्सुक हैं।
रिपोर्ट्स के अनुसार, बिग बॉस सीजन 11 की विनर शिल्पा शिंदे, रोहित शेट्टी के ‘खतरों के खिलाड़ी’ से बाहर होने वाली पहली प्रतियोगी थीं। शिल्पा के साथ-साथ अदिति शर्मा एवं ‘अनुपमा’ फेम आशीष मेहरोत्रा भी इस शो से जल्दी एविक्ट हुए थे। ‘खतरों के खिलाड़ी’ की शूटिंग के चलते ये खबरें भी वायरल हुई थीं कि रोहित शेट्टी ने आसिम रियाज की बदतमीजी से परेशान होकर उन्हें शो से बाहर कर दिया था तथा फिर माफी मांगने पर उन्हें शो में फिर से एंट्री दी गई थी। हालांकि अब तक इन खबरों को लेकर चैनल या प्रतियोगियों की ओर से किसी भी प्रकार की ऑफिशियल पुष्टि नहीं की गई है।
नहीं रहे मशहूर सिंगर ऊषा उत्थुप के पति, इस कारण हुआ निधन
अब OTT पर धमाल मचाने जा रहे है रितेश देशमुख, गाली गलौज वाले किरदारों पर दी ये प्रतिक्रिया