नई दिल्लीः देश में खेल के क्षेत्र में उम्दा प्रदर्शन करने वालों को दिए जाने वाले सर्वोच्च पुरस्कार राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार पाने वाले खिलाडियों के नाम का ऐलान कर दिया गया है। इनमें स्टार पहलवान बजरंग पूनिया के अलावा पैरापलंपिक में रजत पदक विजेता दीपा मलिक शामिल हैं। भारतीय टीम के बल्लेबाज रविंद्र जडेजा सहित 19 खिलाड़ियों को साल 2019 के अर्जुन पुरस्कार के लिए चुना गया है।
रियो पैरालंपिक के गोला फेंक में एफ53 वर्ग में रजत पदक जीतने वाली 48 वर्षीय दीपा का नाम 12 सदस्यीय समिति ने दो दिवसीय बैठक के दूसरे दिन खेल रत्न पुरस्कार के लिये जोड़ा। रिटायर जस्टिस मुकुंदकम शर्मा की अगुवाई वाली समिति ने विश्व में 65 किग्रा में नंबर एक पूनिया को शुक्रवार को ही खेल रत्न के लिये चुन लिया था। छह बार की विश्व चैंपियन और ओलंपिक कांस्य पदक विजेता एमसी मेरीकोम ने हितों के टकराव से बचने के लिये बैठक में हिस्सा नहीं लिया।
उनके निजी कोच छोटेलाल यादव द्रोणाचार्य पुरस्कार की दौड़ में शामिल थे। बैडमिंटन कोच विमल कुमार को द्रोणाचार्य अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। उनके अलावा टेबल टेनिस कोच संदीप गुप्ता और एथलेटिक्स कोच मोहिंदर सिंह ढिल्लो को भी इस सम्मान के लिए चुना गया है. हॉकी के मेजबान पटेल, कबड्डी से रामबीर सिंह खोखर और क्रिकेट से संजय भारद्वाज को लाइफ टाइम कैटेगिरी में सम्मानित किया गया। इनके अतिरिक्त हॉकी के मैनुअल फैडरिक्स, टेबल टेनिस के अरूप बसक, कुश्ती के मनोज कुमार, टेनिस के नितन किर्रताने और तीरंदाजी के लालरेमसानगा को ध्यानचंद अवॉर्ड से नवाजा जाएगा।
इस बैडमिंटन खिलाड़ी ने अर्जुन अवार्ड न मिलने पर कही यह बात
इस खिलाड़ी को जब आया गुस्सा, दर्शकों पर फेंके जूते, अंपायर की ओर थूका
Olympic Event Test: महिला भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच ड्रा