खेलो इंडिया गेम्स : खिलाडियों की मदद करें बस और रिक्शा संचालक, आरटीओ ने दिए दिशा निर्देश

खेलो इंडिया गेम्स : खिलाडियों की मदद करें बस और रिक्शा संचालक, आरटीओ ने दिए दिशा निर्देश
Share:

इंदौर। खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2023 का आयोजन 30 जनवरी से 11 फरवरी तक होना है जिसकी मेजबानी इंदौर कर रहा है। जिसके चलते देश भर खिलाडी इस आयोजन में हिंसा लेने इंदौर पहुंचने वाले है। इस दौरान बस और रिक्शा चालकों से कहा गया है कि, उन्हें ध्यान रखना होगा कि, किसी खिलाड़ी को कोई परेशानी न आये और शहर में कहीं भी कोई खिलाड़ी नजर आए तो, अपना वाहन रोककर उनकी मदद जरूर करें, क्योंकि, लोक परिवहन को शहर का चेहरा माना जाता हैं। 

शुक्रवार को आरटीओ ऑफिस में शहर के बस और रिक्शा चालकों की बैठक आयोजित की गई थी। बस और रिक्शा संगठनों के प्रमुख प्रतिनिधियों के साथ यह बैठक की गई। जिसके चलते उन्हें हिदायत दी गई कि, खेलो इंडिया गेम्स के लिए खिलाड़ी कुछ समय पहले की इंदौर आना शुरू हो जाएंगे, जिसमें से ज्यादातर खिलाड़ी तो पहली बार ही इंदौर आ रहे होंगे, इसलिए उन्हें कहीं भी आने-जाने में कोई परेशानी न हो इसका ध्यान रखा जाए। हर प्रकार से उनकी मदद की जाए जैसे, रास्ता बताने से लेकर सही स्थान तक छोड़ना इत्यादि। 

बैठक के दौरान यह भी हिदायत दी गई कि, उन्हें शहर में नया देखकर उनसे ज्यादा किराया न वसूला जाए वहीं, बस संचालको से कहा गया की खिलाडियों को बस में सफर के दौरान पानी की बोतले उपलब्ध करवाई जाए। खिलाडी अगर रास्ते में खड़े दिखाई दे तो अपना वाहन रोक कर उनसे पूछे की उन्हें किसी मदद की जरुरत है क्या और अगर है तो उनकी हर संभव मदद करे।  

आखिर क्यों कोरोना और आतंकी हमले का पहले से नहीं चला पता? बागेश्वर धाम सरकार ने दिया जबरदस्त जवाब

महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर उज्जैन रचने जा रहा एक नया इतिहास

'सड़क पर उतरने को मजबूर न करें..', पंडित धीरेन्द्र शास्त्री के समर्थन में पुजारी संघ

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -