‘संग ही जल चढ़ाएंगे’ गाना हुआ वायरल, इस भोजपुरी अभिनेता ने जगाया भक्तिभाव

‘संग ही जल चढ़ाएंगे’ गाना हुआ वायरल, इस भोजपुरी अभिनेता ने जगाया भक्तिभाव
Share:

भोजपुरी सिनेमा के सुपर​हिट अभिनेता खेसारीलाल के सारे गाने रिलीज होते ही ही हिट की श्रेणी में चली जाती हैं. हाल ही में सिंगर का एक और गाने को कम ही समय में ताबड़तोड़ व्यूज मिल रहे हैं. मजे की बात यह है कि इस गाने की धुन उस गाने पर बनाई गई है जिसको सुनने वालों की तादाज 60 मिलियन तक पहुंच गई थी. वह गाना था- ‘ठीक है।’ यह खेसारी का कम समय में सबसे ज्यादा सुना जाने वाले गानों में से एक हैं. फिलहाल इसी तर्ज पर गाया खेसारी का ही एक गाना ‘संग ही जल चढ़ाएंगे’ शिवभक्तों के बीच छाया हुआ है. इस गाने को प्यारे लाल यादव कवि जी और आजाद सिंह ने मिलकर लिखा है. गाने में संगीत आशीष वर्मा ने दिया हुआ है. आइए जानते है पूरी जानकारी विस्तार से

खेसारीलाल और काजल राघवानी ने इस गाने में जमकर किया डांस, फैंस ने बार-बार देखा ​वीडियों 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वायरल हो रहे इस गाने में खेसारी लाल जुड़वा बच्चे की कामना लिए पत्नी को साथ देवघर चलने के लिए कहते हैं. कहते हैं कि छपरा में हम साथ ही छठ किए थे इस बार देवघर भी साथ ही में जाएंगे. गाने में रैपिंग भी खेसारी ने खुद ही किया है. यही गाने को खास बनाता है. बता दें कि इस सावन खेसारी लाल यादव और पवन सिंह के बोल बम सॉन्ग की धूम मची हुई है। वहीं इस कतार में अक्षरा सिंह भी छाई हुई हैं.

निरहुआ,रवि किशन,आम्रपाली दुबे एक ही पूल मे आएं नजर, यहाँ देखे वीडियों

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि बोल बम गीत के मामले में खेसारी लाल यादव सबसे आगे रहे। उनके कई बोल बम सॉन्ग यूट्यूब की ट्रेंड लिस्ट में भी शामिल हुए. अब तक इस सावन 20 से ज्यादा गाने सावन को लेकर गा चुके हैं. हाल ही में खेसारी का नया बोल बम सॉन्ग रिलीज किया गया था जिसे उन्होंने और डिंपल सिंह ने मिलकर गाया था.  इस बोल बम सॉन्ग को भी भोजपुरी के मशहूर गीतकार आजाद सिंह और श्याम देहाती ने लिखा था. यह सॉन्ग भी काफी ज्यादा सुना गया.

रजनीकांत ने अनुच्‍छेद 370 हटाने का किया समर्थन, मोदी-शाह को लेकर कही यह बात

साउथ सुपरस्टार महेश बाबू के जन्मदिन पर उनके इस फिल्म का जारी हुआ फर्स्ट लुक

'सपना चौधरी' का ये लेटेस्ट गाना मचा रहा धूम, जानिए कितने मिले व्यू

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -