‘सबरंग फ़िल्म अवार्ड्स 2018’ का आयोजन 22 अक्टूबर को धूमधाम से हुआ. बता दें कि यह समारोह मलाड वेस्ट मुंबई के अथरवा इंजीनियरिंग कॉलेज में आयोजित किया गया था. हर साल की भांति इस साल भी रंगारंग कार्यक्रमो के बीच विभिन्न श्रेणी में अवार्ड दिए गए. सबरंग 2018 को खास बनाने के लिए सबरंग की टीम ने काफी तगड़ी तैयारी की थी.
खास बात यह है कि भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारीलाल यादव को साल 2018 का बेस्ट एक्टर करार दिया गया. खेसारी लाल यादव को बेस्ट ऐक्टर के अवार्ड से जबकि रवि किशन को बेस्ट ऐक्टर का क्रिटिक अवार्ड दिया गया. इस समारोह में भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री से लेकर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री तक के स्टार्स की महफ़िल सजी. आपको बता दें कि इस अवॉर्ड शो में भोजपुरी सिनेमा की जान मनोज तिवारी, दिनेश लाल यादव निरहुआ, पवन सिंह, आम्रपाली दुबे ,अंजना सिंह, मधु शर्मा, शुभी शर्मा, अक्षरा सिंह आदि शामिल थे. जहां विभिन्न कैटेगरी में सभी दिग्गजो को अवार्ड से नवाजा गया.
सबरंग का टाइटल सांग तो पहले से ही दर्शको के बीच धूम मचा रहा था. अन्य भोजपुरी अवार्ड की तुलना में इस अवार्ड की ख्याति ज्यादा है क्योकि इसके मूल्यांकन का तरीका पारदर्शी होता है. आपको बता दें कि सबरंग भोजपुरी फिल्म अवार्ड पिछले 6 साल से भोजपुरी पंचायत पत्रिका द्वारा आयोजित करवाया जा रहा हैं. यह इसका 7वां साल था.
यह भी पढ़ें...
भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह ने मचाया तहलका, सेज वाला Age भईल एल्बम का धमाकेदार पोस्टर रिलीज
भोजपुरी सिनेमा में कदम रखने जा रहा है साऊथ का यह सुपर विलेन, लूलिया गर्ल की इस फिल्म से एंट्री
सबरंग फ़िल्म अवॉर्ड 2018 : आज शाम एक मंच पर भोजपुरी सितारों का जमावड़ा
घुड़सवारी करते नजर आए 'शेर सिंह' पवन, इस फिल्म का धाँसू पोस्टर रिलीज