आप सभी ने टीवी शो 'खिचड़ी' तो देखा ही होगा. इस शो में चक्की की भूमिका निभाने वाली एक्ट्रेस ऋचा भद्रा इन दिनों टीवी की दुनिया से दूर हैं. वहीं हाल ही में एक्ट्रेस ने टीवी इंडस्ट्री के डर्टी सीक्रेट्स उजागर किए हैं जिन्हे सुनकर आप सभी को झटका लग सकता है. जी हाँ, हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में ऋचा ने छोटे पर्दे से अचानक गायब होने की वजह पर बातचीत की. उन्होंने कुछ ऐसे राज खोले कि सुनकर आपके पैरों तले जमीन खिसक सकती है. जी हाँ, हाल ही में दिए इंटरव्यू में ऋचा भद्रा ने कहा- "मैंने कई बार कमबैक करने के बारे में सोचा, लेकिन बॉडी शेंमिंग और कास्टिंग काउच की वजह से नहीं कर पाईं."
आप सभी को बता दें कि अब ऋचा ने शादी कर ली है और कॉर्पोरेट जगत में अपना करियर बनाने की कोशिश कर रही हैं. वहीं आगे बात करते हुए ऋचा ने कहा- "मैंने खिचड़ी, बा बहू और बेबी और मिसेज तेंदुलकर के बाद, गुमराह का एक एपिसोड किया. लेकिन मेरा परिवार इससे कम्फर्टेबल नहीं था. मैं एक गुजराती परिवार से ताल्लुक रखती हूं और वे बहुत कूल हैं, लेकिन जब बात रोमांटिक सीन करने या एक्सपोज़िंग सीन करने से मेरा परिवार सहज नहीं है. उन्होंने मुझसे कहा कि मैं इस तरह की भूमिका नहीं करूंगी." वहीं आगे ऋचा ने कहा, "मैं कभी भी पतली-दुबली मॉडल की तरह नहीं लगीं जैसी इन दिनों टीवी इंडस्ट्री में जरूरत है. मैं हमेशा हेल्दी रही हूं. जैसे- जैसे मैं बड़ी हो रही थी मुझे ऐसी भूमिकाएं दी जा रही थीं, जहां मुझे एक्पोज करना था या रोमांस करना था. मैं अपने परिवार की इच्छा के विरूद्ध ऐसी भूमिकाएं निभाना नहीं चाहती थी." इसी के साथ आगे बात करते हुए ऋचा ने कहा, "मैंने कभी भी कास्टिंग काउच फेस नहीं किया था. लेकिन शादी के बाद, मैंने कुछ जगह पर ऑडिशन दे रही थी और मुझे 'समझौता' करने के लिए कहा गया. मैं एक कास्टिंग डायरेक्टर से मिली जिसने कहा, मुझे खुश रखो और मैं तुम्हें काम दूंगा."
वहीं आगे ऋचा ने कहा, "वह मुझसे एक होटल में मिलना चाहता था जब मैंने उसे एक कॉफी शॉप में मिलने का सुझाव दिया. इन सब चीजों ने मुझे तोड़ दिया. मैं उस छवि को बर्बाद नहीं करना चाहती थी जिसे मैंने बाल कलाकार के रूप में बनाया था." आप सभी को बता दें कि अब ऋचा अपनी शादीशुदा जिंदगी व्यतीत कर रहीं हैं. वहीं आगे बॉडी शेमिंग पर ऋचा ने कहा, "ये जैसा भी है मेरी बॉडी है. मैंने सेलिब्रिटीज को देखा है जो बॉडी शेमिंग के बारे में बात करते हैं. मुझे हमेशा कहा जाता था कि 'Oh you are too chubby!'. अक्सर मुझे स्क्रिप्ट की मांग के अनुसार एक 'मोटी लड़की' की भूमिकाएं दी जाती हैं."
आगे उन्होंने कहा "मुझे वो टैग नहीं चाहिए. मुझे बताया गया है कि अगर मैं अभिनय करना चाहती हूं तो मुझे अपना वजन कम करना चाहिए. मैं केवल इंडस्ट्री का हिस्सा बनने के लिए अपना वजन कम नहीं करना चाहती थी."
हिना खान के बाद अर्शी रखने जा रहीं हैं बॉलीवुड में कदम, सामने आया फिल्म का नाम
कसौटी में होगी नागिन 3 की इस मशहूर एक्ट्रेस की एंट्री, नाम सुनकर हो जाएंगे खुश