सब-4 मीटर एसयूवी स्पेस बहुत रफ्तार से बढ़ता जा रहा है, और इस सेगमेंट में अब हर कंपनी अपना प्रोडक्ट चाहती हैं. Kia भी इस सेगमेंट में उतरने जा रही है, और आज अपनी Sonet को पेश कर रही है. Kia Sonet के बहुत पहले से स्पाय शॉट्स और टीजर स्केच सामने आते रहे हैं, किन्तु यह फाइनल प्रोडक्शन मॉडल है, जिसका हम आपके लिए फर्स्ट लुक लेकर आएंगे. आइए जानते है पूरी जानकारी विस्तार से
महिंद्रा ने बाज़ार में उतारी Mojo BS6, भारत में 4 कलर स्कीम के साथ किया लांच
अगर डिजाइन की चर्चा करें तो Sonet अपने कॉन्सेप्ट मॉडल के मुकाबले बहुत मिलता जुलता होगा, जिसे ऑटो एक्स्पो 2020 में लॉन्च किया गया था. सब-4मीटर एसयूवी में LED हेडलैंप्स के साथ LED DRLs और सिग्नेचर टायर-नोज ग्रिल दी जाएगी जो Kia के दूसरे मॉडल्स में देखने को मिलती है. फीचर्स के तौर पर इसमें कनेक्टेड टेल लैंप्स और बंपर के साइड में फॉक्स एग्जॉस्ट सलाह दिए जाएंगे.
Kawasaki Versys-X 250 बाजार में ब्रिकी के लिए हुई पेश, जानें कीमत
बता दे कि Sonet में Seltos वाला एक बड़ी 10.25 इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी उपलब्ध कराई गई है. इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एक सेगमेंट का पहला 360 डिग्री कैमरा और सनरूफ दिया जा सकता है. सेफ्टी के तौर पर कंपनी फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर्स, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और 6 एयरबैग्स ऑफर कर रही है. वही, Kia अपनी Sonet में तीन इंजन विकल्प - 1.2 लीटर पेट्रोल, 1.5 लीटर डीजल और एक 1.0 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन देगी, जो कि हमें Hyundai Venue में भी मिलता है. वहीं, 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया जा सकता है. Kia टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ तीन गियरबॉक्स - 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड iMT (क्लच पेडल-लेस मैनुअल) और 7-स्पीड DCT दे सकती है. डीजल इंजन में कंपनी 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में देगी जो Seltos में ऑफर कर रही है.
ये कंपनियां बाजार में पेश करने वाली है बैटरी सब्सक्रिप्शन प्लान
KTM 250 Adventure टेस्टिंग के वक्त हुई स्पॉट, जाने पूरी डिटेल्स