लखनऊ: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में एक अनोखी घटना सामने आई है, जहां एक शादी समारोह के दौरान छुहारे लूटने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। घटना हयातनगर थाना क्षेत्र के सरायतरीन इलाके के एक मैरिज हॉल में बीते रविवार, 20 अक्टूबर को हुई। निकाह की रस्में पूरी होने के बाद जब छुहारे बांटे जा रहे थे, तो बारातियों में शामिल कुछ युवकों ने छुहारे लूटने की कोशिश की, जिससे हॉल में हंगामा मच गया।
सँभल में निकाह के बाद बाँटे जा रहे छुहारे के पैकेट लूटने की कोशिश लड़कीवालों को नागवार गुजरी, आपत्ति जताई तो विवाद गहराया, बेल्ट, लात-घूंसे-कुर्सी आज़माई गईं. पुलिस ने बामुश्किल युद्ध विराम करवाया, कईयों को चोटिल करने वाले संघर्ष का वीडियो हुआ वायरल. pic.twitter.com/JXjcu0VjeY
— हम लोग We The People ???????? (@ajaychauhan41) October 28, 2024
लड़की पक्ष के लोग इस पर नाराज हो गए और मामूली विवाद बढ़ते हुए मारपीट में बदल गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों पक्षों के लोग एक-दूसरे पर कुर्सियां फेंकते और मारपीट करते नजर आ रहे हैं। यहां तक कि पुलिस के पहुंचने के बाद भी लोग नहीं रुके और उनकी मौजूदगी में ही मारपीट जारी रही।
पुलिस ने मामले में दो आरोपियों, बिलाल और वसीम को गिरफ्तार किया है, जिन पर मारपीट का आरोप है। पुलिस ने उनके खिलाफ शांतिभंग के मामले में केस दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है। हालांकि, दोनों पक्षों की तरफ से कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। थानाध्यक्ष चमन सिंह के मुताबिक, वीडियो के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है और अन्य लोगों की पहचान की जा रही है। जिन भी लोगों की पहचान होगी, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
भोजन-दवाई-कपड़े..! युद्ध से बेहाल फिलिस्तीन को भारत ने भेजी 30 टन मानवीय मदद
तिब्बत बॉर्डर पर जवानों संग दिवाली मनाएंगे राजनाथ सिंह, करेंगे 'आदि कैलाश' के दर्शन
'गाय को सबकुछ बुलाना, लेकिन इस शब्द से पुकारा तो खैर नहीं', सरकार का बड़ा-फैसला