कोवलून: भारतीय शटलर किदांबी श्रीकांत और समीर वर्मा ने गुरुवार को हॉन्गकॉन्ग ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। इसके अलावा बता दें कि पीवी सिंधु को दूसरे दौर में हार का सामना करना पड़ा है। उनकी हार के साथ ही टूर्नामेंट के महिला सिंगल्स में भारतीय चुनौती खत्म हो गई, साइना नेहवाल को बुधवार को पहले ही दौर में हार का सामना करना पड़ा था। महिला डबल्स में अश्विनी पोनप्पा और एन. सिक्की रेड्डी की जोड़ी भी पहले दौर में हार गई।
एबी डिविलियर्स का तूफान एक बार फिर दिखा मैदान पर, मात्र 31 गेंदों पर बनाए 93 रन
यहां बता दें कि किदांबी श्रीकांत ने टूर्नामेंट के दूसरे दौर में हमवतन एचएस प्रणय को कड़े मुकाबले में 18-21, 30-29, 21-18 से हराया है। यह मैच 67 मिनट चला, श्रीकांत ने खराब शुरुआत के बाद वापसी की। वहीं पहले गेम में 9-9 पर दोनों बराबर थे जिसके बाद प्रणय ने 14-10 की बढ़त बनाई और 21-18 से गेम जीत लिया। दूसरा गेम बेहद करीबी रहा, ब्रेक के समय श्रीकांत 11-10 से आगे थे, लेकिन इसके बाद प्रणय ने 15-12 की बढ़त बना ली।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने किया बड़ा फैसला, पुरे आईपीएल में मौजूद नहीं रहेंगे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी
गौरतलब है कि इस टूर्नामेंट में श्रीकांत ने शानदार प्रदर्शन किया है। वहीं समीर वर्मा ने ओलंपिक चैंपियन प्रतिद्वंद्वी चेन लॉन्ग के चोट के कारण हटने पर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। अब उनका शुक्रवार को हॉन्गकॉन्ग के ली च्युक यू से मुकाबला होगा। ली च्यूक ने डेनमार्क के हैंस क्रिस्टियन सोलबर्ग विटिंगस को 21-12, 23-21 से हराया। जबकि, श्रीकांत को अगले दौर में जापान के केंटा निशिमोतो और थाईलैंड के कांताफोन वांगचारोन के बीच होने वाले मैच के विजेता से भिड़ना है।
खबरें और भी
महिला टी20: विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे धुरंधरों को पछाड़ कर मिताली राज ने बनाया नया रिकॉर्ड
महिला टी 20 विश्व कप: भारत की जीत में फिर चमकी मिताली, आयरलैंड को हरा सेमीफइनल में बनाई जगह
IPL 2019: मुंबई इंडियंस ने की टीम की घोषणा, जानिए किस-किस खिलाड़ी को मिली जगह