अहमदाबाद : प्रकाशन से जुड़े कारोबारी नवीन शाह का तीन दिनों पहले अपहरण होने के बाद अब अरावली जिले के मालपुर गांव में उनका शव मिलने का मामला सामने आया है. इस घटना का पता दो लोगों को व्यवसायी के अपहरण के सिलसिले में गिरफ्तार किये जाने के बाद चला.
उल्लेखनीय है कि 60 वर्षीय नवीन शाह 25 जुलाई की दोपहर अहमदाबाद स्थित अपने निवास से गांधीनगर के दंताली के अपने प्रिंटिंग प्रेस जाते समय रास्ते में वैष्णोदेवी सर्किल के पास एक रेस्त्रां में गये थे पर वहां से वापस नहीं लौटे. उनके कार चालक ने गांधीनगर के अडालज थाने में मामला दर्ज कराया था.
बता दें कि नवीन शाह गुजरात के प्रतिष्ठित प्रकाशन संस्थान नवनीत प्रकाशन के निदेशक थे. उनका शव कल रात उत्तर गुजरात के अरवल्ली जिले के मालपुर तालुका के गाजण गांव के में एक नाले से बरामद किया गया. इस घटना के बारे में पुलिस को संदेह है कि शाह का कम से कम छह लोगों ने फिरौती के लिए अपहरण किया था. बहरहाल यह लग रहा है कि उनकी योजना गड़बड़ हो गई.इस मामले में व्यवसायी के अपहरण के सिलसिले में शहर के बाहरी इलाके से दो लोगो को गिरफ्तार किया गया है . पुलिस मामले की जाँच कर रही है.
यह भी देखें
1500 रूपए की उधारी ना चुकाने पर युवक की पीट-पीट कर हत्या का मामला
विधायक शेलार ने कहा, इंद्राणी मुखर्जी जेल में मंजुला से करवाती थीं मसाज