नवादा: बिहार के नवादा से 5वीं की छात्रा के साथ हैवानियत की चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां पड़ोसी युवक ने छात्रा को अपहरण कर उसके साथ महीनों तक बलात्कार किया है. बलात्कार की वारदात नगर थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले का बताई जा रही है. पड़ोसी युवक मो. साहब ने छात्रा को किडनैप कर कलकत्ता, विशाखापटनम एवं रांची ले जाकर नशे का गोली देकर उसके साथ महीनों तक उसका बलात्कार किया.
आरोपी युवक नगर थाना क्षेत्र के भदौनी राजा नगर मोहल्ले का निवासी मोo शौकत रसीदी का पुत्र मोo साहब बताया जाता है. वह दो बच्चों का पिता है. पीड़िता के पिता ने बताया, उनकी 12 वर्षीय बेटी एक प्राइवेट स्कूल में पांचवी की छात्रा है. उनका आरोप है कि 27 अक्टूबर की देर शाम लड़की बगल के राशन दुकान से कुछ खरीदने निकली थी. काफी देर गुजर जाने के पश्चात् लड़की घर नहीं लौटी. पीड़ित परिवार ने पड़ोस के मोo साहब पर बेटी का अपहरण का मामला नगर थाना में दर्ज करवाया था. वहीं 3 दिसंबर को आरोपी पीड़िता को शहर के सद्भावना चौक पर छोड़कर भाग निकला.
महीने पश्चात् जब मासूम बच्ची अपने घर पर पहुंची तो, उसकी हालत देखकर परिवार के लोग हक्का-बक्का रह गए. पूछताछ करने पर पीड़िता ने अपने परिवार को पूरी घटना बताई. पीड़ित बच्ची ने बताया कि पड़ोसी युवक ने अपहरण कर उसे नशे की दवा दी थी तथा उसके साथ बार- बार साथ दरिंदगी की गई है. बच्ची को किसी को कुछ बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई थी. वहीं बलात्कार के दोषी को अब तक पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी है. पीड़ित परिवार न्याय की मांग को लेकर एसपी डीएम के कार्यालय का चक्कर काट रहे है. पीड़ित परिवार डीएम रवि प्रकाश एवं एसपी अभिनव धीमान से न्याय के साथ साथ जान माल की सुरक्षा की गुहार लगा रहे है.