गुर्दे की पथरी के ये होती है पहचान, जानकर हो जाईये सावधान

गुर्दे की पथरी के ये होती है पहचान, जानकर हो जाईये सावधान
Share:

हर तरफ कई बीमारियों का शोर मचा हुआ है लेकिन आज कल क समय में किडनी स्टोन होना आम समस्या हो चुकी है। यह दिक्कत खान-पान की गलत आदतों और पर्याप्त मात्रा में पानी न पीने के कारण होती है। स्टोन या पथरी के कारण किडनी में कुछ खास तरह के सॉल्ट्स का जमा होना है। पहले स्टोन का छोटा हिस्सा बनता है, जिसके चारों ओर सॉल्ट जमा होता रहता है। पथरी एक या दोनों किडनी में हो सकती है। आमतौर पर यह मूत्र के रास्ते बाहर निकल जाती है, लेकिन कई बार आकार बढ़ जाने पर खतरनाक हो जाती है। इसे ऑपरेट कर निकालना पड़ता है। पथरी की समस्या क्या है और क्या सावधानी बरतनी चाहिए बता रहे हैं प्रो. एसएन शंखवार, विभागाध्यक्ष यूरोलाजी विभाग व सीएमएस केजीएमयू।

इस बीमारी के लक्षणों में सबसे साफ़ दिखाई देने वाला लक्षण है इसमें  पीठ के एक तरफ  या पेट के निचले हिस्से में तेज दर्द होना। दर्द के अलावा पेशाब में जलन होना। पेशाब से बदबू आना। बार-बार पेशाब की इच्छा होना और पेशाब के रंग का पीला होना, स्टोन की ओर इशारा करता है। कब्ज या दस्त का लगातार बने रहना। जी मिचलाना, उल्टी होना, ठंड लगना, बुखार आना, अधिक पसीना आना, रात में अधिक पेशाब आना, पेशाब के साथ दर्द होना और पेशाब में रक्त आना और थकान इसके गंभीर लक्षण हैं।

इसके होने के कई कारण हो सकते है पर कुछ  विशेष कारण  ये है जैसे की खान-पान की गलत आदतें और पानी की कमी से यूरिन में समस्या होती है। जब शरीर कैल्शियम का सही से अवशोषण नहीं कर पाता तो सॉल्ट जमने लगता और पथरी के कण बनने लगते हैं। प्रोसेस्ड फूउ का अधिक सेवन भी पथरी का कारण है। इनमें सोडियम की अधिकता होती है, जिससे कैल्शियम का अधिक उत्सर्जन होने लगता है और पेशाब में सोडियम की मात्रा बढ़ती जाती है। अधिक सॉफ्ट ड्रिंक्स व कैफीन युक्त पेय पदार्थों के सेवन से शरीर में कैल्शियम ग्रहण करने की क्षमता कम हो जाती है। ऐसे में कैल्शियम का उत्सर्जन हो जाता है, जो पथरी का कारण बनता है। मोटापे के कारण भी शारीरिक सक्रियता व पानी पीने की आदत घट जाती है।

सेहत का रखते है ध्यान तो खाली पेट न करे इनका सेवन

White Discharge से जुडी बाते जो हर महिला को अवश्य जानना चाहिए

नाखुनो में छिपा है आपकी सेहत का राज, जाने क्या संकेत देते है ये

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -