कॉलेज का नाम: KIIT स्कूल अॉफ मैनेजमेंट, भुवनेश्वर (KSOM)
कॉलेज का विवरण: KIIT स्कूल ऑफ मैनेजमेंट, भुवनेश्वर की स्थापना सन् 1993 में की गई थी. नेशनल असेस्मेंट एंड एक्रीडिटेशन काउंसिल (NAAC) ने इस कॉलेज को 'A' ग्रेड कॉलेज की लिस्ट में रखा है|
फैसिलिटी: स्कूल ऑफ मैनेजमेंट, केआईआईटी यूनिवर्सिटी, भुवनेश्वर में स्टूडेंट्स को मिलने वाली सुविधाएं इस प्रकार है:-
क्लासरूम
गेस्ट हाउस
लाइब्रेरी
इंटरनेट
संपर्क: केआईआईटी कैंपस-7 (कृष्णा कैंपस) भुवनेश्वर, ओडिसा, इंडिया-751024
ईमेल: info@ksom.ac.in
वेबसाइट: www.ksom.ac.in
KSOM में मैनेजमेंट से संबंधित निम्नलिखित एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम कराए जाते है:
कोर्स का नाम: एग्जीक्यूटिव- मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन
कोर्स का विवरण: यह एक पार्ट टाइम कोर्स है, जिसे कार्यकारी एग्जीक्यूटिव्स के लिए डिजाइन किया गया है. कोर्स का मकसद स्टूडेंट्स की मार्केट से संबंधित समझ को बढ़ाना है.
अवधि: तीन साल
योग्यता: एडमिशन के लिए ग्रेजुएशन की डिग्री जरूरी है.
प्लेसमेंट: यहां कई बड़ी बड़ी कंपनियां प्लेसमेंट के लिए आती है:
डाबर (Dabur)
डेलॉइट (Deloitte)
एली लिली (Eli Lilly)
एस्सार शिपिंग (Essar Shipping)
एस्सेल माइननिंग (Essel Mining)
ईटीवी (ETV)
यूरेका फोर्ब्स (Eureka Forbes)