सिंगापुर पहुँचते ही गिरफ्तार हुए किम जोंग उन

सिंगापुर पहुँचते ही गिरफ्तार हुए किम जोंग उन
Share:

12 जून को सिंगापुर में होने वाली अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन के बीच ऐतिहासिक मुलाकात के लिए तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है. हालांकि इस मुलाकात से पहले एक घटना ऐसी हो गई जो सुर्ख़ियों का कारण बन गई. दरअसल सिंगापुर चंगी एयरपोर्ट पर किम जोंग उन का एक हमशक्ल घूमता दिखाई दिया, जिसे देखकर पुलिस अधिकारियों में हड़कंप मच गया. वहां मौजूद तमाम लोगों को यही लगा कि सनकी तानाशाह 12 जून से पहले ही सिंगापुर पहुंच गया है.

नाम न बताने की शर्त पर किम जोंग के हमशक्ल ने बताया कि 'मैं जब एयरपोर्ट पर पहुंचा तो मुझे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान मुझसे करीब 30 मिनट तक मेरे राजनीतिक विचारों पर कई सवाल पूछे गए. मुझसे कहा गया कि ट्रंप-किम शिखर वार्ता के लिए निर्धारित जगहों पर आपके जाने पर पाबंदी है'.

उन्होंने आगे बताया कि 'अधिकारियों ने मुझसे कहा कि आप ऐसे समय में सिंगापुर आए हैं जब ट्रंप-किम शिखर वार्ता की तैयारियां जोरों पर है जो कि एक बेहद संवेदनशील समय है.' बता दें कि इस घटना के बारे में सिंगापूर पुलिस ने अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की है.

 

आतंकवादियों का पनाह गाह न बने पाकिस्तान- अमेरिका

नासा ने खोले मंगल के कुछ और राज

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -